डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में अपने अलग तरह के कंटेट के लिए लोकप्रिय स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म टीवीएफ (tvf) इस बार यूपीएससी परिक्षा को केंद्र में रहकर बेहद रोचक सीरीज ‘एस्पिरेंट्स’ लेकर आया है, जिसकी कहानी UPSC की तैयारी करने वाले हर बंदे को बिलकुल अपनी सी लगेगी। 7 अप्रैल से टीवीएफ की ये नई सीरीज यू-ट्यूब पर स्ट्रीम कर दी गयी है, वहीं इससे एक दिन पहले रिलीज किया गया ट्रेलर भी काफी पंसद किया जा रहा है। चलिए इस सीरीज के बारे में आपको जरा विस्तार से बताते हैं।
यूपीएससी उम्मीदवारों का संघर्ष बयां करती है ‘एस्पिरेंट्स’
देखा जाए तो यूपीएससी की परिक्षा सांप-सीढ़ी के खेल की तरह है, जहां देश की सबसे प्रतिष्ठित सेवा पाने की चाह में हर साल लाखों युवा प्री, मेन्स और इंटरव्यू की रेस में शामिल होते हैं, पर इनमें से एक बार चूकने पर खेल दोबारा से प्री से शुरू करना होता है। ऐसे में सालों की तैयारी और मेहनत के साथ अपना सब कुछ दांव लगाने के बाद लाखों उम्मीदवारों से कुछ खुशकिस्मत ही इतिहास रच पातें है, बाकियों को जीवन में दूसरी राह ढूंढनी पड़ती है। इस तरह से यूपीएससी के रेस में शामिल हर उम्मीदवार के जीवन में सपने, मेहनत और संघर्ष की अलग ही कहानी देखने को मिलती है। यूपीएससी उम्मीदवारों की ऐसी ही यही दिलचस्प कहानी आपको टीवीएफ tvf की नई सीरीज एस्पिरेंट्स में देखने को मिलेगी।
दिल्ली के राजेंद्र नगर से शुरू हुई तीन दोस्तों की कहानी
दरअसल, इस सीरीज में कहानी का केंद्र दिल्ली के राजेंद्र नगर को बनाया गया है, जोकि यूपीएससी उम्मीदवारों के लिए मक्का की तरह है। ये यूपी, बिहार समेत देश के कई राज्यों से आए नौजवान का गढ है, ये जगह सालों से साक्षी रहा है यूपीएससी उम्मीदवारों के जीवन और कठीन संर्घष का। ऐसे ही तीन दोस्तों की कहानी इस सीरीज़ में दिखाई गई है, जो एक ही सपना पाले यहां आते हैं। इनमें से एक तो राजेंद्र नगर से निकलकर अपने सपने को पूरा करने में कामयाब हो जाता है और बाकी दो दोस्त अभी भी राजेंद्र नगर की गलियों में घूम रहे हैं।
उनमें से एक इसी राजेंद्र नगर के एक कोचिंग संस्थान में अपने सालों अनुभव के आधार ज्ञान बांट रहा है तो दूसरा जूते के व्यवसाय में लग चुका है। पहला दोस्त जो कामयाब है उसका इन दोनों से कनेक्शन नहीं रहा है, पर ये दोनों दोस्त अपने संघर्ष के दिनों के साथ उसे भी याद करते रहते हैं और इन्ही यादों के जरिए कहानी बार-बार फ्लैश बैक में जाती है, जहां तीनों एक साथ कभी तैयारी कर रहे होते हैं। इस कहानी में उस चाय वाले का जिक्र भी है जो छात्रों को अपनी चाय के साथ यूपीएससी के बारे अपना मुफ्त का ज्ञान भी पिलाता रहता है।
‘एस्पिरेंट्स’ के पहले एपिसोड ने यूट्यूब पर मचाया धूम
बता दें कि ‘एस्पिरेंट्स’ का पहला एपिसोड 7 अप्रैल को यूट्यूब पर स्ट्रीम किया जा चुका है, दूसरा 14 अप्रैल को रिलीज किया जाना है। वैसे पहले एपिसोड में ही यूपीएससी उम्मीदवारों की दिलचस्प कहानी का जो समां बांधा गया वो आगे के एपिसोड देखने के लिए आपको बेसब्र कर देता है। अब तक ‘एस्पिरेंट्स’ के पहले एपिसोड को लाखों बार देखा जा चुका है।
कलाकारों की बात करें तो टीवीएफ की ‘एस्पिरेंट्स’ सीरीज़ में नवीन कस्तूरिया, शिवंकित सिंह परिहार, अभिलाष त्रिपाठी, सनी हिंदूजा और नमिता दुबे जैसे कलाकारों ने अहम किरदार निभाए हैं, जबकि इसे अपूर्व सिंह करकी ने निर्देशित किया है।