अमेजन प्राइम की लोकप्रिय वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के किरदारों ने फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है। शो में हर किरदार का अपना अंदाज रहा है, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया। जैसे कि बीना त्रिपाठी के दमदार किरदार में रसिका दुग्गल ने दर्शकों का ध्यान खींचा था। वैसे मिर्जापुर की बीना भाभी वाली स्टीरियो टाइप इमेज से अलग रसिका दुग्गल रियल लाइफ में काफी बिंदास और कूल है। इस आर्टिकल में हम आपको रसिका दुग्गल की निजी जिंदगी और उनके वास्तविक अंदाज से रूबरू कराने जा रहे है, जिससे शायद ही आप वाकिफ हों।
बात अगर निजी जिंदगी की बात करें तो रसिका दुग्गल की शादी अभिनेता मुकुल चड्ढा से हुई है, जो द ऑफिस जैसे शो और करीना कपूर स्टारर फिल्म एक मैं एक तू में नजर आ चुके हैं।
वैसे रसिका दुग्गल का व्यक्तित्व बीना भाभी के अलट काफी सुलझा हुआ है, जिनके दिन का अधिकांश वक्त स्क्रिप्ट रीडिंग, किताबों और योग के साथ बीतता है।
सोशल मीडिया पर भी रसिका काफी एक्टिव रहती हैं… इंस्टाग्राम पर उनके प्रशंसकों की संख्या लाखों में है, जिनके साथ वो अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो अक्सर साझां करती रहती हैं।
बता दें कि रसिका दुग्गल का जन्म झारखंड के जमशेदपुर में साल 1985 में हुआ था, जबकि उन्होने पढ़ाई दिल्ली से पूरी की है। रसिका ने 2004 में दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज ऑफ वूमन से मैथ में बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री ली और इसके बाद सोफिया पॉलिटेक्निक से पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा किया।
वहीं अभिनय में रुचि के कारण रसिका ने पुणे के एफटीआईआई से अभिनय का प्रसिक्षण लिया है, उन्होनें एफटीआईआई से एक्टिंग में पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा का कोर्स किया है।
इसके बाद रसिका ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2007 में आई बॉलीवुड फिल्म अनवर में एक छोटे से किरदार की। इसके बाद उन्होनें फिल्म औरंगजेब, किस्सा, मंटो, तु है मेरा संडे और लूटकेस जैसी फिल्मों में काम किया।
बात रसिका के डिजिटल डेब्यू की करें तो उन्होने टीवीएफ की पापुलर वेब सीरीज परमानेंट रूममेट्स के दूसरे सीजन में कैमियो रोल से की थी। इसके बाद 2017 में आई टीवीएफ के ही दूसरी सीरीज ह्यूमरसली योर्स में काम किया।
इसके बाद रसिका ‘आउट ऑफ लव’, मेड इन हैवन, मिर्जापुर, बीबीसी द्वारा निर्मित की वेब सीरीज ‘अ सुटेबल ब्वॉय’ और ‘दिल्ली क्राइम’ समेत अलग अलग सीरीज में काम कर चुकी हैं। जिनमें मिर्जापुर की बीना भाभी के रूप में तो खासा सु्र्खियां बटोरी हैं।
रसिका हाल ही में डिज्नी हॉटस्टार की सीरीज ‘ओके कंप्यूटर’ में नजर आई थीं। वहीं बहुत जल्द वो दिल्ली क्राइम के दूसरे सीजन में नजर आने वाली हैं।