scam 1992 season 2 story and release date

स्कैम 1992 सीजन 2 की कुछ ऐसी होगी कहानी

बीते साल सोनी लिव पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘स्कैम 1992’ ने डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में लोकप्रियता के नए आयाम स्थापित किए। देखा जाए तो स्कैम 1992 की जबरदस्त सफलता की वजह वास्तविक घटना पर आधारित इसकी कहानी रही है। इसमें जिस तरह से हर्षद मेहता का एक आम गुजराती लड़के से लेकर शेयर मार्केट के शंहशाह बनने के सफ़र को दिखाया गया है, उसने आम इंसान को सपने देखने का साहस दिया है। वहीं इस सीरीज के दूसरे सीजन से भी फैंस ऐसा ही कुछ कमाल करने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। वैसे बता दें कि स्कैम 1992 सीजन 2 की कहानी भी बेहद रोचक होने वाली है, जिसके लिए 2003 के एक स्कैम को आधार बनाया गया है।

दरअसल, हाल ही में सोनी लिव ने स्कैम 1992 सीजन2 की औपचारिक घोषणा की है, जिसके बाद सीजन 2 की कहानी को लेकर चर्चाओं का दौर तेज हो गया। सीरीज का दूसरा सीजन भी हसंल मेहता डायरेक्ट करेंगे जोकि 2003 के स्टाम्प पेपर घोटाले की घटना को केंद्र में रख कर बनाई जाएगी। फिलहाल दूसरे सीजन का टाइटल ‘स्कैम 2003: द क्यूरियस केस ऑफ अब्दुल करीम तेलगी’ रखा गया है, जो मशहूर पत्रकार संजय सिंह की किताब ‘रिपोर्टर की डायरी’ पर आधारित होगा।

इस बार करीम तेलगी की कहानी बनेगी अफसाना

असल में दूसरे सीजन में अब्दुल करीम तेलगी के जीवन को दिखाया जाना है, जो भारत के कई राज्यों में फैले घोटाले का मास्टर माइंड रह चुका है। कर्नाटक के खानपुर में जन्में करीम ने लगभग 20,000 करोड़ रुपये के घोटाले को साल 2003 में अंजाम दिया था। उस वक्त ये घटना खबरों की दुनिया की सनसनी बनी थी, जिसका जिक्र पत्रकार संजय सिंह ने अपनी किताब में किया था। ऐसे में सीजन 2 की कहानी पर संजय सिंह के साथ मराठी फिल्मों के लोकप्रिय लेखक किरण यज्ञोपवीत काम कर रहे है।

abdul karim telgi

खबरों की माने तो करीम तेलगी शुरूआत में नकली पासपोर्ट बनाने का काम करता था, बाद में उसने फर्जी स्टैम्प पेपर छापना शुरू कर दिया, जिसे वह कथित तौर पर बैंकों, बीमा कंपनियों और स्टॉक ब्रोकरेज फर्मों को बेचता था। इस मामले में उसे 17 जनवरी 2006 में 30 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई गई। वहीं अगले साल उसे इसी मामले के एक अलग पहलू में 13 साल के कारावास की सजा सुनाई गई।

अगले साल प्लेटफॉर्म पर आएगी स्कैम 1992 सीजन 2

वैसे स्कैम 1992 सीजन 2 अभी प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है और फिलहाल इसके स्टार कास्ट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि अगले साल ये ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ के लिए तैयार होगी। गौरतलब है इससे पहले 2020 में उल्लू ऐप्प के ‘पेपर’ नाम की सीरीज में करीम तेलगु की कहानी दिखाई जा चुकी है, जिसमें रोहित रॉय मुख्य किरदार में नजर आए थें।

rohit roy in web series Paper

वहीं साल 2008 में मुद्रांक नाम से एक फिल्म करीम तेलगी के जीवन पर बनाई जा रही थी, पर तभी तेलगी ने उस फिल्म के मेकर्स पर केस दर्ज कर दिया था, जिसके बाद वो फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई। ऐसे में देखना होगा कि इस बार करीम तेलगी का अफसाना वेब सीरीज के रूप में क्या गुल खिलाता है।

ये भी पढ़ें
वेब सीरीज ‘महारानी’ में हुमा कुरैशी निभाएंगी इस महिला मुख्यमंत्री का किरदार

One thought on “स्कैम 1992 सीजन 2 की कुछ ऐसी होगी कहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *