रियलिस्टिक सिनेमा के इस दौर में बायोपिक खासा पसंद की जा रही है और अगर वो बायोपिक किसी स्वतंत्रता सेनानी की हो तब तो उसका महत्व और भी बढ़ जाता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सरदार उधम’ की, जिसका टीजर (Sardar Udham Teaser) भगत सिंह जयंती के खास मौके पर रिलीज किया गया है।
गौरतलब है कि शूजीत सरकार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सरदार उधम सिंह’ महान क्रांतिकारी उधम सिंह की बायोपिक है, जिसमें लीड रोल में बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल नजर आने वाले हैं। 27 सितम्बर को रिलीज किए गए फिल्म के टीजर में बेहद रोचक तरीके से सरदार उधम सिंह के रुप में विक्की कौशल की झलक दिखाई गई है। असल में, टीजर (Sardar Udham Teaser) में भारत के पासपोर्ट पर सरदार उधम के अवतार में विक्की कौशल का फोटो लगाते हुए दिखाया जाता है, जिसके बाद उदे सिंह, फ्रैंक ब्राजील, शेर सिंह… जैसे कई नामों के साथ अलग दस्तावेज दिखाई पड़ते हैं।
टीजर (Sardar Udham Teaser) के आखिर में बताया गया है कि यह फिल्म एक ऐसे असैसिनेशन की कहानी है, जिसने ब्रिटिश साम्राज्य को हिलाकर रख दिया था। इस टीजर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए विक्की कौशल ने लिखा है, ‘शहीद भगत सिंह की जयंती पर, मुझे उनके सहयोगी सरदार उधम सिंह… एक आदमी, कई उपनाम, एक मिशन की कहानी लाते हुए गर्व हो रहा है’।
गौरतलब है कि उधम सिंह ने 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला 21 साल बाद लंदन में 1940 में जनरल डायर की हत्या कर ली थी। ऐसे में फिल्म को पूरी तरह से प्रासांगिक दिखाने के लिए फिल्म ‘सरदार उधम सिंह’ की शूटिंग उत्तर भारत के साथ ही रूस, ब्रिटेन, आयरलैंड और जर्मनी में हुई है। जिसके बाद फिल्म ने काफी लंबे समय से रिलीज का इंतजार किया है और अब मेकर्स ने इसे ओटीटी पर रिलीज का करने फैसला लिया है। बता दें कि ‘सरदार उधम सिंह’ अगले महीने अमेजन प्राइम वीडियो पर 16 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है।