विक्रांत मेसी उन नामी कलाकारों में से हैं जिन्होनें छोटे पर्दे से बड़े पर्दे का सफर तय कर अपना एक अलग मुकाम बनाया है। वहीं फिल्मों से लेकर वेब सीरीज की दुनिया में हिट होने के बाद अब विक्रांत एक बार फिर टीवी शोज की दुनिया में वापसी कर रहे हैं, पर इस बार उनका अंदाज थोड़ा अलग है।
दरअसल, हाल ही में टाइम्स नाउ नवभारत ने अपनी हिस्टोरिकल डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘कहानी नवभारत की’ की घोषणा की है। बता दें कि अभिनेता विक्रांत मेसी टाइम्स नाउ नवभारत के इस शो को होस्ट करते नजर आने वाले हैं। गौरतलब है कि अपर्णा सांन्याल द्वारा निर्देशित 10 एपिसोड की यह सीरीज भारत की 74 सालों की उन कहानियों को बताती है, जिन्होंने आधुनिक भारत के स्वरुप को दशा और दिशा दी है। वहीं इस सीरीज में गौरव चिंतामणि द्वारा रचित और डॉ. सागर द्वारा लिखित एक थीम गाने को भी शामिल किया गया है, जो इस सीरीज की भावना को दर्शाती है।
वहीं इस शो के बारे में विक्रांत मेसी का कहना है कि, “मैं ‘कहानी नवभारत की’ की मेजबानी करने के लिए टाइम्स नाउ नवभारत के साथ जुड़कर उत्साहित हूं। श्रृंखला का उद्देश्य भूली हुई ऐतिहासिक घटनाओं का पता लगाना और उन्हें दर्शकों के सामने अत्यंत प्रामाणिकता के साथ प्रस्तुत करना है। मेजबान के रूप में मेरी प्रेरणा दर्शकों को इस बारे में प्रेरित करने, सूचित करने और उन्हें आकर्षित करने के लिए है कि भारत आज क्या है। मैं हमेशा से इस तरह की परियोजना का हिस्सा बनना चाहता था, और मुझे अपने गौरवपूर्ण इतिहास और संस्कृति को साझा करने का यह अवसर मिला है”।
बता दें कि टाइम्स नेटवर्क के कंटेंट स्टूडियो टाइम्स क्रॉनिकल्स, जोकि तथ्य-आधारित मौलिक शो का निर्माण करता है, द्वारा निर्मित डॉक्यू-सीरीज की यह श्रृंखला 30 जनवरी 2022 से हर रविवार को टाइम्स नाउ नवभारत SD & HD पर रात 8 बजे प्रसारित होगी।