Rudra Trailer

Rudra Trailer: रुद्र के अवतार में ओटीटी पर अजय देवगन की धांसू एंट्री, रिलीज होते ही छाया अपकमिंग सीरीज का ट्रेलर

बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के बाद बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन (Ajay Devgn) अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी छाने को तैयार है। जी हां, बता दें कि Hotstar Specials वेब सीरीज ‘रूद्रा- द ऐज ऑफ़ डार्कनेस’ (Rudra: The Edge Of Darkness) के जरिए अजय देवगन डिजिटल डेब्यू करने जा रहा है, जिसका ट्रेलर (Rudra Trailer) रिलीज हो चुका है।

Rudra-The Edge of Darkness

गौरतलब है कि अजय देवगन की ये सीरीज रूद्रा- द ऐज ऑफ़ डार्कनेस, ब्रिटिश साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा सीरीज लूथर की रीमेक है, जिसका निर्माण एप्लॉज़ एंटरटेनमेंट और बीबीसी स्टूडियोज़ मिलकर कर रहे हैं। ये क्राइम सीरीज डिज़्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर स्ट्रीम की जाएगी, जिसमें अजय पुलिस वाले के किरदार नजर आएंगे, पर ये किरदार थोड़ा ग्रे शेड लिए होगा। वहीं इस सीरीज में बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल अजय देवगन की पत्नी की किरदार में नजर आने वाली हैं।

बात करें ट्रेलर (Rudra Trailer) की तो डार्क बैकग्रांउड, सस्पेंस वाली कहानी के साथ ही दमदार डायलॉग के भरूपर रुद्रा का ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आया है। ये बिलकुल उसी मिजाज का है कि जैसा कि अजय देवगन के फैंस उनसे हमेशा से उनसे उम्मीद करते आए हैं। खासकर यहां बात वेब सीरीज की है तो ट्रेलर (Rudra Trailer) से इतना साफ है कि रुद्रा काफी डार्क और इंटेंस कहानी वाली क्राइम थ्रिलर सीरीज है। यहां देखिए रूद्रा का ट्रेलर…

बता दें कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार की इस सीरीज में अजय देवगन और ईशा देओल के साथ ही राशि खन्ना, अतुल कुलकुर्णी, अश्व‍िनी कालसेकर, आशीष विद्यार्थी, सत्यदीप मिश्रा, तरुण गहलोत जैसे कलाकार भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं।

मालूम हो कि बतौर निर्माता अजय देवगन बीते साल डिजिटल डेब्यू कर चुके है, जहां साल की शुरूआत में उनके प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म त्रिभंगा रिलीज हुई थी, जिसमें काजोल ने लीड कैरेक्टर निभाया था। इसके बाद डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हुई अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म द बिग बुल का निर्माण भी अजय देवगन के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले ही हुआ था। ऐसे में बतौर अभिनेता अजय देवगन की अदाकारी का जलवा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कितना चल पाता है ये देखने वाली बात होगी ।

ये भी पढ़ें-
Rocket boys Trailer: ‘रॉकेट बॉयज’ में दिखेगी भारत को परमाणु शक्ति बनाने वाले वैज्ञानिकों की कहानी, सामने आया रोचक ट्रेलर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *