बॉलीवुड फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘ द कश्मीर फाइल्स’ के लिए खबरों में छाए हुए हैं। वैसे ऐसा नहीं है कि विवेक अग्निहोत्री की किसी फिल्म ने पहली बार सुर्खियां बटोरी हैं, इससे पहले भी उनकी निर्देशित फिल्में चर्चाओं में रही हैं। आज हम विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्हें आप ओटीटी पर आसानी देख सकते हैं।
द ताशकंद फाइल्स
विवेक अग्निहोत्री द्वारा लिखित और निर्देशित ‘द ताशकंद फाइल्स’ (The Tashkent Files) साल 2019 में रिलीज हुई थी। फिल्म भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मौत की साजिश की बात करती है, जिसमें विवेक रंजन अग्निहोत्री की पत्नी और एक्ट्रेस पल्लवी जोशी के साथ नसीरुद्दीन शाह, श्वेता बसु प्रसाद और मिथुन चक्रवर्ती जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं। बता दें कि आप इस फिल्म को Zee5 पर देख सकते हैं।
बुद्धा इन ए ट्रैफिक जाम
साल 2016 में आई सोशल-पोलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘बुद्धा इन ए ट्रैफिक जाम’ का निर्देशन और लेखन भी विवेक अग्निहोत्री ने ही किया है। इस फिल्म में अरुणोदय सिंह, माही गिल, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, आँचल द्विवेदी और इंदल सिंह प्रमुख भूमिका में नजर आए हैं। ये फिल्म भी Zee5 पर उपलब्ध है, जहां सब्सक्रिप्शन के साथ आप इसे आसानी से देख सकते हैं।
ज़िद
साल 2014 में रिलीज हुए क्राइम थ्रिलर फिल्म ज़िद को भी विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में करणवीर शर्मा, मन्नारा चोपड़ा, देंजिल स्मिथ, मोहन कपूर, श्रद्धा दास जैसे कलाकार नजर आए हैं। बता दें कि ये फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon prime video) के साथ ही जियो सिनेमा (Jio cinema) और एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर मौजूद है।
हेट स्टोरी
हेट स्टोरी सीरीज की पहली थ्रिलर फिल्म को विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ही डायरेक्ट किया था, जोकि साल 2012 में रिलीज हुई थी। रोमांचक ट्विस्ट एन टर्न से भरपूर इस फिल्म में पाउली दाम, गुलशन देवैया और निखिल द्विवेदी जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। बता दें कि विवेक अग्निहोत्री की ‘हेट स्टोरी’ SonyLiv मौजूद हैं।