RRR On OTT

RRR ON OTT: ओटीटी पर कब रिलीज होगी राजामौली की आरआरआर, जानिए पूरी डिटेल

साउथ के नामी फिल्ममेकर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की बहुप्रतीक्षित फिल्म आरआरआर (RRR) सिनेमाघरों में रिलीज होने के साथ ही धूम मचा रही है। साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) स्टारर फिल्म आरआरआर एक तरफ जहां बॉक्स ऑफिस पर रोज नए रिकॉर्ड बना रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ फैंस को इस फिल्म के ओटीटी रिलीज (RRR ON OTT) का इंतजार हो चला है।

जी हां, सिनेमाप्रेमियों का एक बड़ा वर्ग जहां राजामौली की लार्जर दैन लाइफ इमेज वाली फिल्म आरआरआर का सिनेमाघरों में आनंद ले रहा है तो वहीं दर्शकों का एक वर्ग ऐसा भी है जो फिल्म के आटीटी रिलीज (RRR ON OTT) की आस लगाए बैठा है। तो बता दें फिल्म आरआरआर (RRR) के ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, पहले जहां RRR के मेकर्स का बयान सामने आया था कि फिल्म के थिएट्रिकल रिलीज के तीन महीने बाद ही फिल्म ओटीटी पर रिलीज की जाएगी, वहीं अब फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर नया अपडेट सामने आया है।

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो थिएट्रिकल रिलीज के 4 सप्ताह बाद ही RRR ओटीटी पर रिलीज (RRR ON OTT) होने जा रही है। खबरों की माने तो जहां आरआरआर का तमिल, तेलगू, मलयालम और कन्नड़ संस्करण ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी5 (Zee5) पर रिलीज होगा तो वहीं हिंदी-इंग्लिश समेत कोरियन और स्पैनिश लैंग्वेज में फिल्म Netflix पर रिलीज होगी। बताया जा रहा है कि फिल्म आरआरआर 20 अप्रैल से ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रही है। हालांकि अभी तक इस बारे में फिल्म के मेकर्स की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। लेकिन माना जा रहा है कि मेकर्स आरआरआर के ओटीटी रिलीज की जल्द अनाउंसमेंट करने वाले हैं।

गौरतलब है कि राजामौली की फिल्म आरआरआर में साउथ के दो नामी कलाकार राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ बॉलीवुड के दो सुपरस्टार आलिया भट्ट और अजय देवगन जैसे एक्टर्स मुख्य भूमिकाओं में नजर आए हैं। ऐसे में निर्देशन, बजट, कलाकारों से लेकर फिल्म अपनी भव्यता के लिए काफी सुर्खियों में रही है, जिसका परिणाम फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के रूप में देखने को मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *