disney plus hot star web series Ok Computer trailer

Ok Computer Trailer: जबरदस्त है राधिका आप्टे और जैकी श्रॉफ की अपकमिंग सीरीज का ट्रेलर

हम इंसानों के लिए भविष्य से रोमांचक क्या हो सकता है और अब तो तकनीकि के जरिए भविष्य को नियंत्रित करने का सपना भी देखा जा रहा है। ऐसे में रोबोटिक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी तकनीकि टर्म उन लोगों को भी रोमांचित करने लगे हैं जिनका कल तक साइंस से कोई वास्ता नहीं था। तकनीकि और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में लोगों की इसी बढ़ती दिलचस्पी को देख ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार, भारतीय दर्शकों के लिए लेकर आया है साइंस फिक्शन पर आधारित कॉमेडी थ्रिलर वेब सीरीज ‘ओके कंप्यूटर’। इसका ट्रेलर 9 मार्च को रिलीज हो चुका है और रिलीज होते ही ये Ok Computer Trailer धमाल मचा रहा है।

जी हां, आपको बता दें कि सिर्फ एक दिन में इसे Ok Computer Trailer यूट्यूब पर 1 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। असल में राधिका आप्‍टे, विजय वर्मा, रसिका दुग्गल और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकारों से सजी इस वेब सीरीज का ट्रेलर देखने में काफी दिलचस्प है, वहीं इसके निर्देशक के रूप में ‘तुम्बाड’ जैसी रोमांचक हॉरर फिल्म के डायरेक्टर आनंद गांधी का नाम जुड़ा होने के कारण भी इसमें लोगों की खासा दिलचस्पी जाग गई है।

क्या है ‘ओके कंप्यूटर’ की कहानी

इस वेब सीरीज की कहानी की बात करें तो ये आज से 10 साल आगे के भविष्य की कहानी है.. जिसमें 2031 में सेल्फ-ड्राइविंग कार, रोबोट्स और वर्चुअल क्लोनिंग जैसे चीजें आम बात हो गई हैं। ट्रेलर की शुरूआत सेल्फ ड्राइविंग कार से हुई रोड एक्सीडेंट में एक आदमी की मौत से होती है। अब सवाल ये है कि उस सेल्फ ड्राइविंग कार को जब कोई चला ही नहीं रहा था, तो कातिल कौन हो सकता है.. इसकी जांच के दायरे में इंसान से लेकर तकनीक तक सब आते हैं।

जैकी श्रॉफ का किरदार है बेहद दिलचस्प

इस सीरीज में विजय वर्मा जहां इनवेस्टिगेशन ऑफ़िसर के किरदार में हैं तो वहीं राधिका आप्‍टे रोबोटिक साइंस पर रिसर्च करने वाली प्राइवेट कंपनी में काम करती हैं। इनके अलावा इस वेब सीरीज में सबसे दिलचस्‍प किरदार में हैं जैकी श्रॉफ जो इस कत्ल का इल्ज़ाम खुद पर लेते हुए दावा करते हैं कि इसके लिए टेक्‍नोलॉजी जिम्‍मेदार है।

इस ट्रेलर Ok Computer trailer को शेयर करते हुए डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने लिखा है, “हमारे पास पाषाण युग की भावनाएं, औद्योगिक युग के संस्थान और अंतरिक्ष युग की प्रौद्योगिकी है.. ऐसे में हम उस भविष्य के साथ कैसे सामंजस्य बिठा सकते हैं, जो कि हमारी कल्पना से भी तेज आगे बढ़ता है.. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा किए गए अपराधों के लिए कानून के अभाव में भविष्य में घटित ऐसी घटनाओं का आरोप किस पर होगा.. तकनीकी पर या स्वंय वैज्ञानिकों पर”।

ok computer trailer scene

इस तरह से देखा जाए तो ये वेब सीरिज भविष्य में इंसानी दुनिया और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बीच होने वाले टकराव की सम्भावना बताता है, जोकि काफी हद तक सोचनीय है। वहीं इस बेहद गंभीर मुद्दे के साथ ह्यूमर भी जोड़ा गया है, ताकि वेब सीरीज दर्शकों को मैसेज के साथ ही भरपूर मनोरंजन भी दे सकें। कुल मिलाकर डिज्नी प्लस हॉटस्टार की ये अपकमिंग वेब सीरीज काफी दिलचस्प होने वाली है।

बता दें कि ये वेब सीरीज इसी महीने 26 मार्च को रिलीज हो रही है। तो देर की किस बात 26 मार्च का दिन इस वेब सीरीज के लिए लॉक कर लीजिए.. और अगर हमारा ये आर्टिकल आपको पसंद आया है तो आप कमेंट कर हमें बता सकते हैं। साथ ही इसे आप अपने उन दोस्तों और परिचितों के साथ शेयर भी कर सकते हैं, जो ओटीटी कंटेंट में खास दिलचस्पी रखते हैं।

ये भी पढ़ें-
7 Kadam trailer: हार और जीत के बीच जुनून के ‘7 कदम’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *