कोराना काल में सिनेमा घरों के बंद होने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म ही फिल्मों की रिलीज के लिए एकमात्र विकल्प बचें हैं। पर देखा जाए तो ओटीटी प्लेटफॉर्म की ऑडियंस की पसंद बाकी दर्शकों से काफी अलग होती हैं, यही वजह रही है कि धूम-धाम से रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ भी यहां दर्शकों के दिलों पर वो असर नहीं कर पाई जितनी उम्मीदें थी। हां, लेकिन ओटीटी प्रेमियों के लिए अच्छी बात ये रही है राधे के ठीक बाद 15 मई को हॉलीवुड की चर्चित फिल्म ‘वंडर वुमन 1984’ रिलीज हुई है।
दरअसल, हॉलीवुड एक्ट्रेस गैल गैडोट स्टारर फिल्म ‘वंडर वुमन 1984 पिछले साल 2020 में दिसंबर के महीने में थिएटर्स में रिलीज हुई थी, पर कोरोना के प्रकोप के चलते इस फिल्म को उतने दर्शक नहीं मिल पाए, जितना की इसके मेकर्स उम्मीद कर रहे थे। ऐसे में डीसी स्टूडियोज ने ‘वंडर वुमन 1984’ को 6 महीने बाद 15 मई 2021 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुग समेत कुल 4 भाषाओं में रिलीज किया है। ऐसे में डीसी फैंस को तो काफी पहले से फिल्म ‘वंडर वुमन 1984’ की रिलीज का इंतजार था, वहीं बाकी ओटीटी ऑडियंस के लिए भी इसकी रिलीजिंग राधे के हैंगओवर से निजात दिलाने में कारगर साबित हो रही है।
बता दें कि डीसी स्टूडियोज की सुपरहीरो वाली ये फिल्म 2017 में बनी फिल्म वंडर वुमन का सीक्वल है, जिसमें गैल गैडोट के अलावा क्रिस पाइन, पेड्रो पास्कल और क्रिस्टन विग जैसे हॉलीवुड स्टार्स ने भी काम किया है। फिल्म का निर्माण डीसी स्टूडियोज ने काफी बड़े स्तर पर किया है और इसे बनाने में लगभग 850 मिलियन डॉलर्स का खर्च किए हैं। फिल्म कितने बड़े स्तर पर बनाई गई है उसका प्रभाव फिल्म मे साफ देखा जा सकता है… लुभावने दृश्य और दंग करने वाले एक्शन सीन कुछ देर के लिए दर्शकों को अलग ही दुनिया का अनुभव कराते हैं।
अगर अब तक आपने फिल्म ‘वंडर वुमन 1984’ नहीं देखी है तो इसे अमेज़न प्राइम वीडियो पर जरूर देख डालिए, क्योंकि कोरोना काल के इस बुरे दौर में ये फिल्म कुछ देर के लिए ही सही, पर तमाम समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए काफी है।