विद्या बालन की ‘शेरनी’

विद्या बालन की ‘शेरनी’ का फर्स्ट लुक आया सामने, जानिए कब होगी ओटीटी पर रिलीज

फिल्म ‘शकुंतला देवी’ के बाद विद्या बालन अब शेरनी के अवतार में अमेज़न प्राइम पर धमाल मचाने आ रही हैं। जी हां, आपको बता दें कि विद्या बालन की बहुचर्चित फिल्म ‘शेरनी’ के अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होने की खबरें तो काफी दिनों से आ रही थी, पर अब औपचारिक तौर पर इसकी घोषणा करते हुए विद्या बालन की ‘शेरनी’ का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया है।

vidya balan film sherni will premiere on Amazon prime

अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी विद्या बालन की ‘शेरनी’

दरअसल, कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए फिल्ममेकर्स ने विद्या बालन की ‘शेरनी’ को ओटीटी पर लाने का मन बनाया है। जैसा कि इस कोरोना काल में सिनेमाघर बंद पड़े हैं और ऐसे हालात में छोटी से लेकर बड़ी.. सभी फिल्मों के पास रिलीजिंग के लिए एकमात्र विकल्प ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं। ऐसे में फिल्म शेरनी के निर्माता विक्रम मल्होत्रा ने, जोकि अमेजन प्राइम वीडियो के साथ मिलकर अक्षय कुमार स्टारर फिल्म रामसेतु का निमार्ण कर रहे हैं, अपनी फिल्म शेरनी को सीधे सिनेमाघरों में रिलीज करने की बजाय अमेजन प्राइम पर रिलीज करने का फैसला लिया है।

Vidya balan in Sherni

सोमवार (17 मई) को विद्या के फर्स्ट लुक के साथ ही ओटीटी अमेज़न प्राइम वीडियो की तरफ से फिल्म शेरनी के रिलीज की औपचारिक घोषणा की गई है। जहां अमेज़न प्राइम वीडियो ने सोशल मीडिया पर विद्या की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि ‘शेरनी अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार है, जून में उसे अमेज़न प्राइम पर मिलिए ‘। विद्या बालन की ‘शेरनी’ की फर्स्ट लुक की बात करें तो तस्वीर में विद्या बालन रडार पर नजर आ रही हैं और उनका लुक काफी फॉर्मल है ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by amazon prime video IN (@primevideoin)

वहीं फिल्म शेरनी की कहानी की बात करें तो ये इंसान और वाइल्डलाइफ के टकराव की कहानी है। इसमें बाघिन अवनि की कहानी दिखाई जानी है, जिसे नवंबर 2018 में महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में गोली मार दी गई थी। फिल्म में विद्या वन अधिकारी की भूमिका में नजर आने वाली हैं।इस तरह से देखा जाए तो फिल्म ‘शेरनी’ में विद्या बालन बिलकुल अलग तरीके के किरदार और कहानी को पर्दे पर पेश करने जा रही हैं। वैसे इससे पहले भी विद्या बालन हर फिल्म में अपने किरदार के जरिए फैंस को हैरान करती रही हैं।

न्यूटन फेम डायरेक्टर अमित मसुर्कर का है निर्देशन

बता दें कि फिल्म शेरनी का निर्देशन अमित मसुर्कर कर रहे हैं, जो इससे पहले न्यूटन जैसी बेहतरीन फिल्म डायरेक्ट कर चुके हैं। ऐसे में इस फिल्म से फैंस की उम्मीदें काफी पढ़ चुकी हैं। वहीं चूंकि शकुंतला देवी के बाद ये विद्या की ये दूसरी फिल्म है जोकि अमेजन प्राइम पर रिलीज होनी है। ऐसे में इसकी तुलना शकुंतला देवी से जरूर होगी, जो प्राइम वीडियो पर बीते साल दुनिया भर में देखी गई हिंदी फिल्मों में दूसरे नंबर पर रही है।

ये भी पढ़ें-
‘राधे’ के हैंगओवर से निकलना है तो यहां देखिए ‘वंडर वुमन 1984’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *