Feel good movies

Feel good movies: मूड फ्रेश करने के लिए परफेक्ट हैं ये ऑनलाइन फिल्में

कोरोना की दूसरी लहर के बीच आज हर तरफ नकारात्मकता छाई हुई है.. सोशल मीडिया से लेकर अखबार और चैनल तक, हर जगह अनहोनी की खबरें सुनने और देखने को मिल रही हैं। देखा जाए तो हम अपने आस-पास के माहौल से मुंह तो नहीं मोड़ सकते, पर अपना रवैया सकारात्मक रख सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि जहां तक हो सके हम नकारात्मक बातों से अपना ध्यान हटाएं और मनोरंजन के साधनों में समय बिताएं। इस आर्टिकल हम आपको कुछ ऐसी ही ऑनलाइन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपका मूड फ्रेश करने के लिए बेहतर साबित हो सकती हैं। तो चलिए जानते हैं ऐसी कुछ लाइट मूड वाली फिल्मों (Feel good movies) के बारे में जिन्हें आप घर बैठे ऑनलाइन देख सकते हैं…

हाउस अरेस्ट (House arrest)

हमारी इस लाइट मूड वाली फिल्म (Feel good movies) की लिस्ट में पहले नम्बर पर है अली फजल और श्रिया पिलगांवकर स्टारर नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘हाउस अरेस्ट’। दरअसल, ये फिल्म जब रिलीज हुई तो तब न तो भारत में कोरान का उतना प्रकोप था और न ही यहां के लोग लॉकडाउन के अनुभव से दो चार हुए थे, पर इस फिल्म की कहानी में काफी कुछ लॉकडाउन जैसी सिचुएशन है। दरअसल, इस फिल्म में अली फजल ने करण नाम के युवक का किरदार निभाया है जो खुद को अपने फ्लैट में 9 महीने से हाउस अरेस्ट किए हुए है।

इस दौरान उसने अपने फ्लैट के बाहर कदम तक नहीं रखा है। फिर एक दिन उसका इंटरव्यू लेने के लिए उसके फ्लैट में एक पत्रकार आती है और उसी दिन उसकी पड़ोसन उसके घर में जबरदस्ती एक सूटकेस रख जाती है, जिसमें एक अधमरा इंसान होता है। ऐसे में 24 घंटे में करण के साथ कुछ ऐसी अजीबो-गरीब हरकते होती हैं कि उसे घर से बाहर निकलना ही पड़ता है। कुल मिलाकर इस फिल्म में सिचुएशनल कॉमेडी है जो आपकी हंसाती भी है और हैरान भी करती है। अगर अब तक आपने ये फिल्म नहीं देखी है तो बता दें कि आप इसे कभी भी नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

ब्लैकमेल (Blackmail)

साल 2018 में रिलीज हुई इरफान खान स्टारर फिल्म ब्लैकमेल भी काफी रोचक है, जिसे देख कुछ देर के लिए आप अपनी सारी परेशानियां भूल सकते हैं। कहानी की बात करें तो ये फिल्म का मुख्य किरदार है देव(इरफान खान) जो एक रोज अपनी पत्नी को अपने बेडरूम में उसके प्रेमी के साथ देख लेता है। पर ऐसा होने के वाबजूद न तो वो अपनी पत्नी को कुछ बोलता है और और न ही उसके प्रेमी को। बल्कि वो तीसरा रास्ता निकालता है, दरअसल देव अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को ब्लैकमेल करने लगता है, पर कुछ ही दिनों वो खुद अपने बिछाए जाल में फंस जाता है।

irrfan khan movie blackmail

इस तरह से कहानी में कई सारे रोचक मोड आते हैं जिसमें आगे क्या होने वाला है ये अंदाजा लगाना मुश्किल है और ऐसे में ये फिल्म काफी रोमांचक बन पड़ी है। बता दें कि आप ये फिल्म अमेज़न प्राइम पर देख सकते हैं।

अप स्टार्ट्स (Upstarts)

Feel good movies की इस लिस्ट में साल 2019 में रिलीज हुई नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘अप स्टार्ट्स’ भी शामिल है, जो वैसे तो उतनी पापुलर नहीं हुई पर देखा जाए तो ये फिल्म काफी मनोरंजक तरीके से जीवन के उतार चढ़ाव से लड़ने का जज्बा देती है। इस फिल्म में वेब सीरीज मिर्जापुर 2 में रोबिन भैया के किरदार से सुर्खियां बटोरने वाले प्रियांशु पेनयूली मुख्य भूमिका में नजर आए थें।

netflix film upstarts

कहानी की बात करें तो ये फिल्म तीन दोस्तों की कहानी है जो कॉलेज से निकलने के बाद खुद का स्टार्ट अप प्लान करते हैं, शुरूआती मुश्किलों के बाद उनका स्टार्टअप सफल भी हो जाता है। पर फिर स्टार्ट अप की दुनिया के पेशेवरों के साथ तालमेल बिठाने के चक्कर में तीनों दोस्तों के बीच ही टकराव की स्थित बन जाती है। कुल मिलाकर ये फिल्म दोस्ती, सपने और आगे बढ़ने की जद्दोजिहद पर आधारित है।

सर (Is Love Enough Sir)

अगर मनोरंजन से इतर आप विशुद्ध आर्ट फिल्मों के कदरदान हैं तो फिर हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘सर’ आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। दरअसल, इस फिल्म को 2018 में कांस फिल्‍म फेस्टिवल में दिखाया गया था, जिसने मसाला फिल्मों से अलग हटकर प्रेम की एक अलग परिभाषा को चरितार्थ किया है… यहां पहली नजर का प्यार नहीं कि हीरोइन को देखते ही हीरो प्यार में पड़ जाए बल्कि ये तो दो अलग-अलग पृष्टभूमि से आए लोगों के बीच पनपें प्यार की कहानी है जो अधूरी रहकर भी पूरी जैसी लगती है।Feel good movies - Sirदरअसल, अब तक छोटे-बड़े पर्दे पर अमीर मालिक और गरीब नौकरानी के बीच के प्रेम सम्बंध तो बहुत दिखाए गए हैं, पर ये फिल्म मालिक और नौकरानी के बीच रूहानी रिश्ते को दर्शाती है, जिसमें न्‍यू यॉर्क से पढ़कर आया युवक एक गरीब, विधवा और खुद्दार फितरत वाली नौकरानी के प्रति आकर्षित होता है और आखिर में सामाजिक बंदिशों के बीच पनपा ये प्रेम इन्हें अपने जीवन आगे बढ़ने की सीख देता है।

तो ये हैं कुछ बेहतरीन ऑनलाइन फिल्में (Feel good movies) जो मूड फ्रेश करने के लिए परफेक्ट साबित हो सकती हैं। अगर आपने अब तक उन्हें नहीं देखा है तो अब जरूर देख लें।

ये भी पढ़ें-
5 Best inspirational movies: कठिन वक्त में जीने का सबक देती हैं ये प्रेरणादायी फिल्में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *