रियलिस्टिक सिनेमा के इस दौर में बायोपिक का चलन सा चल पड़ा है… जहां फिल्मी सितारों से लेकर मशहूर खिलाड़ियों और नामी राजनेताओं की निजी जिंदगी की कहानी अब पर्दे पर खूब पेश की जा रही है। इस कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की अपकमिंग वेब सीरीज महारानी (Maharani) इन दिनों खासा सुर्खियों में हैं, जिसमें हुमा का किरदार बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के किरदार से प्रेरित बताया जा रहा है। इस सीरीज के टीजर से लेकर पोस्ट और ट्रेलर ने भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं, वहीं अब (20मई) को महारानी का नया ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसमें हुमा के किरदार के साथ इस सीरीज की कहानी पूरी तरह से निकलकर सामने आई है।
दरअसल, बॉलीवुड फिल्ममेकर सुभाष कपूर की बेब सीरीज ‘महारानी’ काफी समय से चर्चाओं में है। हाल ही में इसे लेकर खबर आई थी कि इस सीरीज में हुमा कुरैशी किसी दूसरी महिला राजनीतिक के किरदार को नहीं बल्कि बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का किरदार पर्दे पर जीवंत करने जा रही हैं। वहीं इसके ट्रेलर से भी इस बात की पुष्टि होती दिख रही है कि इसमें हुमा, रानी भारती के किरदार में बिहार की सियासत में महिला प्रमुख की भूमिका में हैं। बात करें इस सीरीज की कहानी की तो 90 के दशक के बिहार की सियासी दंगल पर इसकी पृष्भूमि रखी गई है।
ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे घर के कामकाज तक सामित रहने वाली रानी को एक दिन अचानक बिहार की सियासी दलदल में उतरना पड़ता है। लेकिन पुरुष प्रधान ये सियासी दुनिया उसके लिए किसी अजूबे से कम नहीं होती है, पर चाहते न चाहते हुए वो इस राजनीतिक उखाड़ें में उतरती है और वहां के दांव पेंच सीखकर आज़माती भी है। ऐसे में एक अनपढ़ औरत, बिहार की इस सियासी दलदल में अपना सफर कैसे तय कर पाती है, तो सीरीज के रिलीज के साथ ही देखने को मिलेगा फिलहाल यहां आप Maharani का ट्रेलर देख सकते हैं।
गौरतलब है कि महारानी (Maharani ) वेब सीरीज का निर्माण सुभाष कपूर कर रहे हैं, जो ‘जॉली एलएलबी’ जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं। वहीं इसके निर्देशन का जिम्मा लिया है करण शर्मा ने, जिन्हें 2013 में शॉर्ट फिल्म ‘ब्लैक होली’ के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया था। इस सीरीज में तुम्बाड फेम सोहम शाह राबड़ी देवी के पति लालू यादव के किरदार में नजर आने वाले हैं। वैसे हुमा और सोहम शाह के अलावा इस सीरीज में अमित सियाल और विनीत कुमार सिंह भी जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। बता दें कि ये सीरीज इसी महीने 28 मई को सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी।