लॉकडाउन के इस दौर में डिजिटल प्लेटफॉर्म ही एक मात्र मनोरंजन का जरिया बन रखे हैं, ऐसे में दर्शकों को लुभाने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म भी लगभग हर रोज कुछ अलग और नया पेश करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी कवायद में में अमेजॅन प्राइम वीडियो ने 20 मई को अचानक एक औपचारिक घोषणा के साथ अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की रोमांचक थ्रिलर फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ का डिजिटल प्रीमियर कर दिया है।
.@ParineetiChopra and @arjunk26 are on the run… But this time for themselves!
#SandeepAurPinkyFaraarOnPrime watch now: https://t.co/t6tHaSqdoa
@Neenagupta001 @JaideepAhlawat #RaghubirYadav #DibakarBanerjee @SAPFTheFilm pic.twitter.com/JZwc408Rt1— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) May 20, 2021
जी हां, आपको बता दें कि अर्जुन-परिणीति स्टारर ये फिल्म आज से भारत समेत दुनिया के 240 से अधिक देशों में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम पर पर देखी जा सकेगी। गौरतलब है कि ‘लव सेक्स एंड धोखा’ फेम फिल्ममेकर दिबाकर बनर्जी की ये फिल्म इसी साल 19 मार्च को थिएटर में रिलीज हुई थी, पर कोरोना के चलते इस फिल्म को दर्शक नहीं मिल सकें। ऐसे में अब फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ का डिजिटल प्रीमियर किया गया है ताकी ये अधिक से अधिक दर्शकों तक पहुंच सके।
बात करें फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ की कहानी की तो ये दो अलग-अलग पृष्ठभूमि से आए लोगों की कहानी है, जो एक रात टकराते हैं। दरअसल, इस फिल्म में पिंकी का किरदार अर्जुन कूपर का है, जो हरियाणा पुलिस से सस्पेंड हो चुका है। वहीं परिणीति संदीप वालिया नाम की बैंकर के किरदार में है, जिसे एक स्कैम के चलते उसके बॉस से जान का खतरा है और बॉस के चलते पुलिस भी संदीप के पीछे पड़ी है। ऐसे में संदीप, पिंकी के साथ भागती फिरती है, पर क्या पिंकी और संदीप पुलिस से बच पाते हैं और कही पिंकी तो किसी साजिश में तो शामिल नहीं है? इन्हीं सब रोचक सवालों के जवाब के साथ ये फिल्म आगे बढ़ती है और दर्शकों का मनोरंजन करती है।
ऐसे में अगर आपने अभी तक फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ नहीं देखी है तो अब इसे अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।बता दें कि इस फिल्म में अर्जुन और परिणीति के अलावा नीना गुप्ता, रघुवीर यादव और जयदीप अहलावत जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।