सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘शेरशाह’ इन दिनों खासा सुर्खियों में हैं… फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने को लेकर कई सारी खबरें बीते दिनों में सुनने को मिली हैं। वहीं अब फिल्म ‘शेरशाह’ के टीजर (Shershaah Teaser) के साथ ही इसकी ओटीटी रिलीजिंग डेट भी सामने आ गई है।
परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक है फिल्म ‘शेरशाह’
गौरतलब है कि फिल्म ‘शेरशाह’ कारगिल युद्ध में शहीद हुए परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक है, जिसका निर्माण करण जौहर ने किया है। ऐसे में देश के शहीद को समर्पित को इस फिल्म के रिलीज के लिए भी मेकर्स ने खास दिन चुना है। बता दें कि फिल्म ‘शेरशाह’ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है।
Shershaah teaser के टीजर में मिली असली कारिगल वॉर की झलक
गुरुवार, 15 जुलाई को अमेज़न प्राइम ने फिल्म ‘शेरशाह’ के टीजर (Shershaah Teaser) के साथ फिल्म के ओटीटी रिलीज का एलान किया है। टीजर में कारिगल वॉर और कैप्टन विक्रम बत्रा की झलक के साथ ही फिल्म के कुछ दृश्य शामिल हैं। इस टीजर (Shershaah Teaser) को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा गया है ‘प्यार, गर्व और खुशी के साथ, हम आपके लिए लाए हैं शेरशाह की कहानी… सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी स्टारर और विष्णुवर्द्धन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘शेरशाह’ 12 अगस्त को रिलीज हो रही है’। यहां देखिए ‘शेरशाह’ का टीजर (Shershaah Teaser)…
With love, pride and happiness in our hearts,
we bring you the story of #ShershaahOnPrime ❤️ starring @SidMalhotra and @advani_kiara, directed by @vishnu_dir
Releasing on 12th August 🇮🇳 pic.twitter.com/LwVLRj2kw7— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) July 15, 2021
बता दें कि फिल्म ‘शेरशाह’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के साथ निकितिन धीर, शिव पंडित, राज अर्जुन, प्रणय पचौरी, हिमांशु अशोक मल्होत्रा, अंकिता गोराया, अनिल चरणजीत, साहिल वैद और पवन चोपड़ा जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।
अजय देवगन की ‘भुज’ से होगी सिद्धार्थ मल्होत्रा के ‘शेरशाह’ की टक्कर
वहीं इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अजय देवगन की ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ भी 13 अगस्त को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है। ऐसे में अजय देवगन की भुज और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शेरशाह के बीच कड़ा मुक़ाबला देखने को मिल सकता है। क्योंकि दोनो देश के वीर सैनिक को समर्पित फिल्म है।