कॉलेज लाइफ, हर किसी के जीवन का सबसे सुनहरा दौर माना जाता है, जिससे जुड़ी छोटी-छोटी बातें भी चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए काफी होती है। कॉलेज और हास्टल लाइफ की कुछ ऐसी ही खट्टी-मीठी यादों की सौगात लेकर ‘हॉस्टल डेज़’ का दूसरा सीजन (Hostel Daze 2) अमेजन प्राइम पर लौट रहा है। जी हां, बता दें कि वेब सीरीज ‘हॉस्टल डेज़’ के दूसरे सीजन का ट्रेलर (Hostel Daze 2 Trailer) रिलीज हो चुका है, जोकि देखने में काफी मजेदार है।
दरअसल, TVF द्वारा निर्मित वेब सीरीज ‘हॉस्टल डेज़’ (Hostel Daze) का पहला सीजन साल 2019 के आखिर में रिलीज हुआ था, जिसमे अंकित, चिराग, जाट और जतिन के इर्द-गिर्द कॉलेज लाइफ की कहानी बुनी गई थी। कॉलेज की दोस्ती, प्रेम और शरारतें की यादें संजोने वाले इस सीरीज फैंस का ढ़ेर सारा प्यार मिला था। ऐसे में फैंस की बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए ‘हॉस्टल डेज़’ सीरीज एक बार फैंस के बीच लौट रही है।
बता दें कि ‘हाॉस्टल डेज’ का दूसरा सीजन (Hostel Daze Season 2) इसी महीने 23 जुलाई को अमेज़न प्राइम पर रिलीज होने जा रहा है। बात करें इस सीजन की तो ‘हास्टल डेज़’ के पहले सीजन वाले जूनियर्स अब सीनियर्स बन चुके हैं। ट्रेलर (Hostel Daze 2 Trailer) में दिखाया गया है कि नए सीनियर्स नए तरीके से अपने जूनियर्स की रैगिंग ले रहे हैं तो वहीं कॉलेज लाइफ में स्टूडेंट्स की प्यार-तकरार और मस्ती जारी है। यहां देखिए ‘हॉस्टल डेज’ के दूसरे सीजन का ट्रेलर (Hostel Daze 2 Trailer)
गौरतलब है कि ‘हॉस्टल डेज’ के दूसरे सीजन (Hostel Daze 2) में फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ से सुर्खियां बटोर चुके आदर्श गौरव लीड रोल में नजर आने वाले हैं। वहीं आदर्श के अलावा इस सीरीज में एहसास चन्ना, आयुषी गुप्ता, लव विस्पुटे, निखिल विजय और शुभम गौड़ जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। जबकि टीवीएफ द्वारा निर्मित इस शो को आमिर मुसन्ना और संग्राम नाइकसाटम ने निर्देशित किया है।
Student life ke bite dino ki yad dilayega.
Good