डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में टीवीएफ (TVF) सीरीज की अलग ही पहचान बन चुकी है। खास कर यूवाओं के बीच टीवीएफ सीरीज बेहद लोकप्रिय हैं… साल 2019 में आई TVF सीरीज ‘कोटा फैक्ट्री’ ने भी लोकप्रियता के मामले में कुछ ऐसा ही प्रतिमान स्थापित किया है। ऐसे में इस सीरीज के दूसरे सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और फिलहाल फैंस का इतंजार खत्म होता दिख रहा है। बता दें कि ‘कोटा फैक्ट्री’ के दूसरे सीजन के टीजर (Kota Factory 2 Teaser) के साथ ही इसकी फाइनल रिलीज डेट सामने आ चुकी है।
गौरतलब है कि कोटा फैक्ट्री, भारत की पहली ब्लैक एंड व्हाइट वेब सीरीज है, जिसका पहला सीजन अप्रैल 2019 में टीवीएफ प्ले और यूट्यूब पर प्रसारित हुआ था। इस सीरीज की कहानी राजस्थान के मशहूर शहर कोटा को केंद्र में रखकर गढ़ी गई है, जहां मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाले छात्र आते हैं। ऐसे में घर से दूर पढ़ाई के बोझ के चलते छात्रों को किस तरह की मनोस्थिति से गुजरना पड़ता है, इस सीरीज में बड़े रोचक तरीके से दिखाया गया है।
वहीं 30 अगस्त को नेटफ्लिक्स ने कोटा फैक्ट्री’ के दूसरे सीजन का टीजर रिलीज किया है, जिससे काफी कुछ इस सीजन की कहानी की झलक मिल रही है। जैसा कि कोटा फैक्ट्री के पहले सीजन में कोटा में रहकर तैयारी करने वाले छात्रों के हालात और समस्याओं को दिखाने की कोशिश की गई थी, जिनके जीवन में जीतू भैया टीचर के रूप नई उम्मीद बन कर आते हैं। वहीं इस सीजन में भी जीतू भैया छात्रों को गुरुमंत्र देते नजर आ रहे हैं। यहां देखिए ये टीजर (Kota Factory 2 Teaser)…
बता दें कि ‘कोटा फैक्ट्री’ का दूसरा सीजन 24 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाला है, जिसमें पहली वाली ही स्टारकास्ट रहने वाली है। इस सीरीज में जीतू भैया के किरदार में जितेंद्र कुमार, वैभव के रूप में मयूर मोरे, उदय गुप्ता के रूप में आलम खान, बालमुकुंद मीनल के रूप में रंजन राज, शिवांगी राणावत के रूप में अहसास चन्ना, मीनल पारेख के रूप में उर्वी सिंह और वर्तिका रतावल के रूप में रेवती पिल्लई नजर आएंगे।
वहीं राघव सुब्बू जिन्होंने पहले सीज़न का निर्देशन किया था, श्रेयांश पांडे के साथ मिलकर दूसरे सीजन (Kota factory season 2) को निर्देशित किया है। जबकि शो को सौरभ खन्ना, अभिषेक यादव, पुनीत बत्रा और मनोज कलवानी ने लिखा है, जिसकी शूटिंग भोपाल में सितम्बर 2020 से जनवरी 2021 के बीच की गई है।