दंगल जैसी खेल पृष्ठभूमि से जुड़ी ऐतिहासिक फिल्म बना चुके डायरेक्टर नीतेश तिवारी एक बार फिर से फिल्मी जगत में स्पोर्ट्स का तड़का लगाने जा रहे हैं। इस बार पर्दा बड़ा ना होकर डिजिटल है और खेल कुश्ती का ना होकर टेनिस का है। जी हां, बता दें कि भारतीय टेनिस इतिहास के चैंपियन रह चुके लिएंडर पेस और महेश भूपति की जोड़ी एक बार फिर चर्चा में है, वजह है 1 अक्टूबर को जी 5 पर रिलीज होने वाली डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘ब्रेकपॉइंट’, जिसका ट्रेलर (Break Point Trailer) सामने आ चुका है।
छिछोरे और दंगल जैसी बहुचर्चित फिल्मों का हिस्सा रह चुके डायरेक्टर नीतेश तिवारी एक बार स्पोर्ट्स की बारीकियों को सिनेमाई रुप देने जा रहे हैं। जिसमें में अपने समय की टेनिस की सफलतम जोड़ी रहे पेस-भूपति के मामूली खिलाड़ी से चैंपियन बनने तक के सफर को दिखाएंगे। साथ ही मेकर्स का दावा है कि यह शो बहुत हद तक यह स्पष्ट कर देगा कि क्या वजह रही जिससे इस दिग्गज जोड़ी के बीच कभी ना खत्म होने वाली दूरियां आ गई।
मेकर्स द्वारा हाल ही में जारी किए गए ट्रेलर (Break Point Trailer) में लिएंडर पेस और महेश भूपति की “ब्रोमांस से ब्रेकअप” तक की कहानी को दिखाया गया है। लगभग दो मिनट की लंबे ट्रेलर में कोर्ट पर पेस-भूपति की जोड़ी के जादू को दर्शाया गया है। प्रतिद्वंद्वी उनसे डरते थे, साथी भारतीय खिलाड़ी उन्हें आदर्श मानते थे। और फैन्स उन पर जान लुटाते थे। लेकिन कोर्ट पर जो दिख रहा था वह सच्चाई नहीं थी। ट्रेलर के कुछ हिस्सों में दोनों खिलाड़ियों को अपना पक्ष रखते हुए दिखाया गया है। इन सब के बीच बहुत सारा ड्रामा भी दिखाया गया है। यहां देखिए ट्रेलर (Break Point Trailer)…
ट्रेलर (Break Point Trailer) पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए महेश भूपति ने सोशल मीडिया हैंडल पर इसे फिर पुराने अनुभवों को जीने जैसा बताया। जबकि लिएंडर पेस ने इन सब चीजों को याद करना एक कड़वे अनुभव के तौर पर जाहिर किया।
बता दें कि इस शो के निर्माता टीम में नितेश तिवारी के साथ उनकी पत्नी अश्विनी अय्यर तिवारी भी शामिल हैं जो ‘बरेली की बर्फी’ समेत कई अन्य हिट फिल्म दे चुकी हैं। पहली बार साथ काम रही नितेश और अश्विनी की जोड़ी बताती है कि यह अब तक के स्पोर्ट्स ड्रामा से अलग होगा क्योंकि इसमें फिल्मी तड़का कम और वास्तविकता ज्यादा है।