अक्षय कुमार की सीरीज द एंड'

ओटीटी पर आग लगाने जल्द आ रही है अक्षय कुमार की एक्शन सीरीज ‘द एंड’

डिजिटल एंटरटेनमेंट की इस दुनिया वेब सीरीज का बोलबाला है, जहां फिल्मस्टार अब फिल्में छोड़ कर वेब सीरीज पर ध्यान दे रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड के सबसे पापुलर एक्टर अक्षय कुमार कैसे पीछे रहे सकते हैं। जी हां, बता दें कि बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अमेज़न प्राइम वीडियो की एक्शन थ्रिलर सीरीज ‘द एंड’ के साथ डिजिटल पर्दे पर दस्तक देने जा रहे हैं।

 

गौरतलब है 2 साल पहले ही अक्षय कुमार और अमेज़न प्राइम ने ‘द एंड’ की अनाउंसमेंट की थी, पर तभी इसके बाद कोरोना महामारी और अक्षय के बाकी प्रोजेक्ट के कारण इस सीरीज पर काम शुरू नहीं हो सका। पर अब अक्षय कुमार के फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि सीरीज अभी काम शुरू हो चुका है और इसका प्रीमियर अगस्त 2022 तक हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो लगभग तीन महीने तक देश विदेश की विभिन्न लोकेशन्स पर इसकी शूटिंग चलेगी।

बता दें कि खिलाड़ी कुमार अक्षय ने भी 2019 में एक इवेंट के दौरान इस सीरीज की अनाउंसमेंट बेहद जोरदार स्टंट्स के साथ की थी। वहीं इस मौके पर अक्षय ने बताया था कि ‘द एंड’ में उनके एक्शन सीन्स दर्शकों को पुराने अक्षय कुमार की याद दिला सकते हैं। जबकि बेल बॉटम के प्रमोशन के दौरान अक्षय कुमार ने इस बात की पुष्टि की है कि अगर चीजें प्लानिंग के अनुसार चलती हैं, तो इस प्रोजेक्ट को अगले साल अगस्त तक अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग होते देख सकेंगे।

वहीं बताया जा रहा है कि ‘द एंड’ तीन सीजन्स वाली सीरीज होगी, जो कि तीन अलग अलग सालों में दर्शकों के सामने लाए जाएंगे। वहीं प्रत्येक सीज़न में लगभग छह एपिसोड होंगे। वहीं शो के मेकर्स टीम के सदस्य और Abundantia Entertainment से विक्रम मल्होत्रा दावा करते हैं कि ‘द एंड’ डिजीटल प्लेटफार्म्स की अब तक की सबसे जोरदार एक्शन सीरीज में से एक होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *