स्पैनिश सीरीज ‘मनी हाइस्ट’ के प्रोफेसर के प्रति फैंस की दीवानगी जग जाहिर है, आम दर्शक से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटी तक प्रोफेसर के दीवाने हो चुके हैं। वहीं अब प्रोफेसर के कॉनमैन इमेज वाले किरदार का देसी वर्जन लेकर आ रही MX Player की थ्रिलर सीरीज ‘मत्स्य कांड’, जिसका ट्रेलर (Matsya Kaand Trailer) सामने आ चुका है।
जी हां, बता दें कि एमएक्स प्लेयर ने अपनी अपकमिंग सीरीज ‘मत्स्य कांड’ का ट्रेलर जारी किया है, जोकि अपने आप में काफी रोमांचक दिख रहा है। दरअसल, ये एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है जो मत्स्य नाम के एक अपराधी की कहानी है। मत्स्य अलग-अलग रूप धर, अलग-अलग अपराधिक घटनाओं को अंजाम देता है। मत्स्य के साथी उसे प्रोफेसर कह कर बुलाते हैं, जैसे कि ‘मनी हाइस्ट’ सीरीज में टीम का कैप्टन प्रोफेसर कहलाता है।
गौरतलब है कि इस सीरीज में रवि दूबे ‘मत्स्य’ नाम के अपराधी की मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वहीं रवि किशन इस सीरीज में सनकी पुलिस वाले की भूमिका में नजर आएंगे और जहां तक ट्रेलर में दिख रहा है उनका किरदार भी काफी रोचक है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह से मत्स्य अलग-अलग रूप धर कर घटनाओं को अंजाम देता है, दूसरी तरफ पुलिस वाले के रूप में रवि किशन मत्स्य को पकड़ने में लगे हुए हैं। यहां देखिए ट्रेलर (Matsya Kaand Trailer)…
कुल मिलाकार देखा जाए तो ये सीरीज चोर-पुलिस की घर-पकड़ वाली रोचकता के साथ क्राइम थ्रिलर सीरीज का सस्पेंस लिए हैं। ऐसे में इसका ट्रेलर देख सकते हैं ये सीरीज एमएक्स प्लेयर की दूसरी सीरीज की तरह बेहद मनोरंजक होने वाली है। बता दें कि ये सीरीज हिंदी समेत चार भाषाओं में 18 नवम्बर से MX player पर स्ट्रीम होगी, जिसमें रवि दूबे और रवि किशन के अलावा जोया अफ़राज, राजेश शर्मा और पीयुष मिश्रा जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।