क्राइम, सिनेमा का सबसे मसालेदार विषय रहा है और जब मामला स्कैम का हो तो मजा दोगूना हो जाता है। इसकी बानगी है सोनी लिव की ‘स्कैम 1992’ जैसी हिट सीरीज, वहीं अब अमेज़न प्राइम वीडियो दर्शकों को लुभाने के लिए अपनी अपकमिंग सीरीज में देश के पहले फर्जी बैंक की कहानी दिखाने जा रही है, जिसकी पहली झलक सीरीज के टीजर (Akkad Bakkad Rafu Chakkar Teaser) के साथ सामने आ चुकी है।
दरअसल, अमेज़न प्राइम वीडियो अपने दर्शकों के लिए बेहद रोचक क्राइम सीरीज ‘अक्कड़ बक्कड़ रफू चक्कर’ लेकर आ रही है। बुधवार को Amazon Prime Video ने टीजर (Akkad Bakkad Rafu Chakkar Teaser) के साथ ही इसकी रिलीज डेट भी रिवील की है। बता दें कि ये सीरीज 3 नवंबर से भारत समेत 240 देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। वहीं बात करें कलाकारों की तो इस सीरीज में विक्की अरोड़ा, अनुज रामपाल, मोहन आगाशे, शिशिर शर्मा, स्वाति सेमवाल और मनीष चौधरी जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजर आएंगे।
असल में इस सीरीज में दो दोस्तों की कहानी दिखाई जाएगी जो अपने सपनों की जिंदगी को जीने के लिए देश के सबसे बड़े स्कैम की योजना बनाते हैं। देश में बढ़ती स्कैम की घटनाओ को देख दोनो एक फर्जी बैंक खोल उसमें जमा की गई राशि को लेकर फरार होने की योजना तैयार करते हैं। अब उनका ये योजना सफल हो पाती है या नहीं ये तो सीरीज के रिलीज के साथ पता चल सकेगा, फिलहाल आप यहां इसका टीजर (Akkad Bakkad Rafu Chakkar Teaser) देख सकते हैं…
गौरतलब है कि इस सीरीज का निर्देशन एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति स्वर्गीय राज कौशल ने किया था, जिनका निधन इसी साल जून के महीने में हुआ। बता दें कि राज कौशल ‘प्यार में कभी कभी’, ‘शादी का लड्डू’ और ‘एंथनी कौन है’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। वहीं ‘अक्कड़ बक्कड़ रफू चक्कर’ राज कौशल की आखिरी सीरीज है, जिसका निर्देशन उन्होनें अपने आखिरी वक्त तक किया है।