अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ मार्च में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों का काफी प्यार मिला था। ऐसे में लोग इस फिल्म के ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। बता दें कि फैंस का ये इंतजार फिलहाल खत्म हो चुका है।जी हां, दमदार एक्शन सीन्स से भरपूर अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ अब ओटीटी पर (Bholaa on OTT) दस्तक दे चुकी है।
दरअसल, ये फिल्म 25 मई को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। गौरतलब है कि इससे पहले भोला प्राइम वीडियो पर रेंटल प्लान के तहत मौजूद थी। पर अब ओटीटी दर्शक इसे प्राइम वीडियो के सब्सक्रिप्शन के साथ देख सकते हैं।
बात करें फिल्म ‘भोला’ की तो ये 30 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में अजय देवगन के साथ तब्बू, अमाला पॉल, दीपक डोबरियाल जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजर आए हैं। वहीं फिल्म की खास बात ये भी है इसका डायरेक्शन खुद अजय देवगन ने ही किया है। ऐसे में ये फैंस अजय देवगन के फैंस के लिए काफी खास रही है।