डर का रोमांच सिनेमा का हिट फॉर्मूला रहा है.. हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक में इस फॉर्मूले पर बनी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं। वहीं अब ओटीटी प्लेटफॉर्म भी इस फॉर्मूले को खूब अपना रहे हैं, इसी कड़ी में जी5 पर इस वक्त स्ट्रीम हो रही है हॉरर फिल्म ‘द वाइफ’। गुरमीत चौधरी की मुख्य भूमिका वाली ये हॉरर फिल्म काफी दिनों से सुर्खियों में थी। ऐसे में देखने वाली बात ये है कि डर का रोमांच वाला हिट फॉर्मूला और गुरमीत चौधरी की लोकप्रियता के साथ ये फिल्म दर्शकों के लिए कितनी आकर्षक बन पाई है। इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं फिल्म ‘द वाइफ’ का रिव्यू The Wife Review..
कैसी है कहानी
बात करें इस वेब सीरीज की कहानी की तो दरअसल, ये एक ऐसे शादीशुदा जोड़े की कहानी है, जो एक नए घर में प्रवेश करते हैं और वहां उन्हें किसी साए की मौजदूगी महूसस होती है। फिर हालात ऐसे बनते हैं कि उनके सामने अपने रिश्ते को बचाने के साथ ही अपनी जिंदगी को बचाने की चुनौति भी पेश आती है। ऐसे में किस तरह से ये कपल इस समस्या से निजात पाता है और कौन है वो साया जो इन्हें परेशान कर रहा है.. इन सब बातों के साथ इस फिल्म में हॉरर के साथ ही रोमांस और फैमिली ड्रामा सबकुछ दिखाने की कोशिश की गई है।
इस तरह से देखा जाए तो इसकी कहानी में कुछ नयापन नही हैं, इससे पहले भी कई सारी हॉरर फिल्मों में ऐसी कहानी दिखाई जा चुकी है, जहां नए घर में कपल के साथ अनहोनी घटती है। फिर कोई पैरानॉर्मल पैरानॉर्मल एक्सपर्ट आता है और इसका कारण बताता है। मतलब साफ है नवोदित लेखक निर्देशक सरमद खान ने अपनी तरफ इस फिल्म में कुछ भी नया नहीं डाला है।
अभिनय की कसौटी
अभिनय की कसौटी पर देखा जाए तो काफी हद तक फिल्म के कलाकार खरे उतरे हैं। गुरमीत चौधरी और सयानी दत्ता के बीच कपल के रूप में अच्छी केमेस्ट्री नजर आ रही है। साए से प्रभावित भावभंगिमा को गुरमीत ठीक से निभा ले गए हैं, वहीं इस वेब सीरीज के जरिए हिंदी में अपना डेब्यू कर रही है सयानी दत्ता ने भी प्रभावी काम किया है।
क्या है ख़ामियां
इस फिल्म की सबसे बड़ी ख़ामी यही है कि इसमें दूसरी इंडियन हॉरर फिल्म से अलग कुछ भी नया नहीं है। फिल्म की कहानी देखी-सुनी जैसी लगती है। इतना ही नहीं डर के रोमांच के जिस फॉर्मूले को इस फिल्म भुनाने की कोशिश की गई है वो भी निर्देशक से ठीक से नहीं हो सका। हद से अधिक लंबी फिल्म में डर का रोमांच काफी फीका पड़ गया है।
क्यों देखनी चाहिए
बात करें कि फिल्म ‘द वाइफ’ क्यों देखनी चाहिए तो अगर आप ‘आहट’ जैसे सीरियल के फैंस रहे हैं और हॉरर के नाम पर कुछ भी देखना आपको रोमांचित करता है तो आप बेशक इसे देख सकते हैं। इसके अलावा इसमें गुरमीत चौधरी की एक्टिंग कमाल की है तो गुरमीत के फैंस के लिए भी ये फिल्म बेहतर साबित हो सकती है।
खैर बाकि आपकी मर्जी है कि फिल्म देखनी है या नहीं, हम उम्मीद कर सकते हैं कि ये रिव्यू The Wife Review पढ़ कर आपके चुनाव का काम कुछ हद तक आसान हो गया होगा।