The Great Indian Murder Review

The Great Indian Murder Review: कैसी है अजय देवगन की बनाई वेब सीरीज ‘द ग्रेट इंडियन मर्डर’, पढ़ें रिव्यू

फरवरी के पहले हफ्ते ही एक एक से बढ़कर एक फिल्मों और सीरीज ने ओटीटी पर दस्तक दिया है, लेकिन इनमें सबसे अधिक किसी सीरीज की चर्चाएं हैं तो वो है डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज ‘द ग्रेट इंडियन मर्डर’। इसलिए हम अपने पाठकों के लिए लेकर आए हैं इसका रिव्यू (The Great Indian Murder Review)…

दरअसल, डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में इन दिनों Disney+ Hotstar की वेब सीरीज ‘द ग्रेट इंडियन मर्डर’ खासा सुर्खियों में है। इसकी कई सारी वजहें भी हैं.. जैसे कि इसके निर्माण में जहां बॉलीवुड सुपर स्टार अजय देवगन का नाम जुड़ा है तो वहीं इसका निर्देशन दिग्गज फिल्ममेकर तिग्मांशु धुलिया ने किया है। दूसरी तरफ सोनी लिव की सीरीज ‘स्कैम 1992’ से लोकप्रियता पाने वाले अभिनेता प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) ने इस सीरीज में मुख्य भूमिका निभाई है। इनके सबसे अलावा महत्वपूर्ण बात ये भी है कि ये पूर्व भारतीय डिप्लोमैट विकास स्वरूप के पॉलिटिल थ्रिलर नॉवल ‘सिक्स सस्पेक्ट्स’ (Six suspects) पर आधारित है।

The Great Indian Murder Trailer

क्या है कहानी

सबसे पहले बात कहानी की कर लेते हैं तो ये एक नामी राजनेता जगन्नाथ राय के बिगड़ैल बेटे विकी राय की कत्ल की कहानी है, जिसके शक के दायरे में 6 लोग शामिल हैं। सीरीज की शुरूआत होती है दिल्ली से जहां विकी (जतिन गोस्वामी) पर 2 लड़कियों के रेप और मर्डर का आरोप लगता है। पर जगन्नाथ राय (आशुतोष राणा) अपने पॉवर के दम पर पुलिस के अधिकारियों को रिश्वत दे बेटे को छुड़वा लेता है। वहीं इस केस से बरी होने के बाद विकी एक बड़ी पार्टी का आयोजन करता है और उसी पार्टी में उसका मर्डर हो जाता है।

इसके बाद जगन्नाथ राय अपनी राजनीतिक ताकत झोंक कर बेटे के मर्डर की सीबीआई जांच कराता है। जिस केस की जांच सीबीआई ऑफिसर सूरज यादव (प्रतीक गांधी) और पुलिस अफसर सुधा भारद्वाज (रिचा चड्ढा) करते हैं और इनके शक के दायरे में 3 लोगों आते हैं.. पेशेवर चोर मुन्ना, अंडमान की आदिवासी प्रजाति का शक्स एकेती और पूर्व डिप्लोमैट मोहन कुमार। दरअसल, इन वैसे तो नॉवेल में 6 संदिग्ध हैं पर इस सीरीज के पहले सीजन में 3 संदिग्धों की कहानी ही दिखाई गई है जिनके तार विकी की हत्या से जुड़ते हैं और इन सभी किरदारों के माध्यम से ही ये सीरीज एपिसोड दर एपिसोड चलती है।

ऐसे में इनमें से किसने विक्की का मर्डर किया है और इसकी क्या वजह होगी इसकी खोजबीन के साथ ये सीरीज दर्शकों का मनोरंजन करती हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो ये एक बेहद रोचक मर्डर मिस्ट्री है, जिसमें देश की राजनीति और समसामायिक स्थितियों की भी झलक देखने को मिलती है। जैसे कि बात चाहें सीबीआई के दुरूपयोग की हो या नक्सलवाद की या फिर सियासी दावपेंच की, इसमें कई सारे मुद्दों नजर आते हैं।

निर्देशन और आभिनय

अब बात रिव्यू (The Great Indian Murder Review) की है तो निर्देशन और आभिनय जैसे बाकी पक्षों पर बात कर लते हैं। तो देखा जाए तो ‘सिक्स सस्पेक्ट्स’ जैसी दिलचस्प सियासी कहानी को तिग्मांशु धुलिया ने एक जबरदस्त वेब सीरीज का रूप देने में कोई कसर नहीं छोड़ रखी है। इसका स्क्रीनप्ले तिग्मांशु ने विजय मौर्य और पुनीत शर्मा के साथ मिलकर कुछ ऐसा लिखा है कि 9 एपिसोड की ये सीरीज शुरू से लेकर अंत तक रोचकता बनाए रखती हैं.. यहां तक की आखिर में अगले सीजन के लिए भी गुंजाईश बन जाती है। इसके अलावा इस सीरीज में जो बात ध्यान खींचती है वो है 9 एपिसोड वाली सीरीज में 9 अलग-अलग भौगोलिक जगहों का चित्रण, जिसे सिनेमैटोग्राफर ऋषि पंजाबी ने बेहतरीन ढंग से फिल्माया है।

Pratik Gandhi series Six suspects

वहीं अभिनय की बात करें तो इसमें सभी कलाकारों का अपने अभिनय का जौहर दिखाने का पूरा मौका मिला है, जिसमें कुछ कलाकार अव्वल तो कुछ औसत साबित हुए हैं। जैसे कि प्रतीक गांधी की दूसरी वेब सीरीज होने के कारण जितनी उम्मीदें उनसे बंधी थी तो उतने प्रभावी इस सीरीज में वो नहीं लग पाए हैं। उत्तर भारतीय किरदार के लिए उन्होनें लहजा तो काफी सम्भाला है पर फिर भी यहां उनका जलवा कायम नहीं हो सका है। ऋचा चढ्ढा और आशुतोष राणा भी अपने किरदार में औसत ही लगे हैं। हां लेकिन शशांक अरोड़ा, शारिब हाशमी और पाओली डैम अपने किरदारों में जंचें हैं। वहीं इसी सीरीज में किसी ने अपने अभिनय से ध्यान खींचा है तो वो रघुवीर यादव ने अपने अतरंगी किरदार से।

क्यों देखनी चाहिए

अगर आपको मर्डर मिस्ट्री वाली सीरीज देखना पसंद है, ये सीरीज आपके लिए मनोरंजक साबित हो सकती है। जिसमें सियासी दावपेंच के साथ ही व्यक्तित्व के अलग-अलग आयाम देखने को मिलते हैं।

क्या हैं ख़ामियां

अब बात ख़ामी की जाए तो ये सीरीज कई बार फ्लैश बैक में चली जाती है.. ऐसे में कहानी आगे-पीछे जाने के साथ ही कई बार कंफ्यूजन की स्थिति बन जाती है, जो थोड़ी अखरती है।

वैसे बाकि आपकी मर्जी है कि सीरीज ‘द ग्रेट इंडियन मर्डर’ देखनी है या नहीं, हम उम्मीद कर सकते हैं कि ये रिव्यू (The Great Indian Murder Review) पढ़ कर सीरीज देखने के आपके चुनाव का काम कुछ हद तक आसान हो गया होगा।

One thought on “The Great Indian Murder Review: कैसी है अजय देवगन की बनाई वेब सीरीज ‘द ग्रेट इंडियन मर्डर’, पढ़ें रिव्यू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *