आज के समय में डिजिटल एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म इतना पापुलर हो चुका है, कि छोटा-बड़ा हर कलाकार यहां अपनी मौजदूगी जरूर दर्ज कराना चाहता है। इस क्रम में अक्षय कुमार, अक्षय खन्ना, कार्तिक आर्यन और अजय देवगन के बाद अब अर्जुन कपूर भी इसी साल डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। जी हां, आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स पर अर्जुन कपूर की फिल्म ‘सरदार का ग्रैंडसन’ (Sardar ka grandson) बहुत जल्द दस्तक देने जा रही है, जिसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है और रिलीज होते ही ये ट्रेलर धूम मचा रहा है।
फिल्म की कहानी दिलचस्प है
दरअसल, अर्जुन कपूर की इस फिल्म की कहानी काफी रोचक है, जो जिसमें एक पोता अपनी दादी की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए लाहौर स्थित उनका पुराना घर अमृतसर लाने की निर्णय लेता है। दादी के किरदार में है नीना गुप्ता और अर्जुन कपूर उस पोते का किरदार का निभा रहे हैं, जिसने ये अंसभव काम करने का जिम्मा लिया है। अब ये काम सम्भव हो पाता है या नहीं ये तो फिल्म के रिलीज के बाद ही पता चल पाएगा, फिलहाल आप यहां इसका ट्रेलर देख सकते हैं।
बता दें कि‘सरदार का ग्रैंडसन’ (Sardar ka grandson) एक नेटफ्लिक्स ओरिजनल फिल्म है, जो नेटफ्लिक्स पर 18 मई को रिलीज की जाएगा। फिल्म में अर्जुन कपूर और नीना गुप्ता के अलावा रकुल प्रीत सिंह, जॉन अब्राहम और अदिति राव हैदरी जैसे कलाकार भी मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। वहीं इस फिल्म का निर्देशन किया है काश्वी नायर ने, तो निर्माण भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, कृष्ण कुमार, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी, निखिल आडवाणी ने मिलकर किया है।
म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुके हैं अर्जुन-रकुल
View this post on Instagram
गौरतलब है कि हाल ही में अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत टी सीरीज के म्यूजिक वीडियो में ‘दिल है दिवाना’ में नजर आए हैं। गाने में रकुल और अर्जुन केमेस्ट्री काफी पसंद की गई है, ऐसे में फिल्म सरदार का ग्रैंडसन से ठीक पहले फिल्म के निर्माताओं द्वारा इसी के लीड कलाकारों को लेकर म्यूजिक वीडिया बनना एक पब्लिसिटी स्टंट हो सकती है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि फिल्ममेकर्स का ये प्रयास कितना सफल हो पाता है और ये फिल्म लोगों को कितनी पसंद आती है।