बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड का रिश्ता भारतीय सिनेमा का वो राज है, जिसे पूरी दुनिया वाकिफ है। इसके किस्से कभी खबरों की दुनिया में सुर्खियां बने तो तो कभी फिल्म स्टार्स की आटो बायोग्राफी का हिस्सा। कुल मिलाकर बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड का कनेक्शन सिर्फ बी टाउन ही नहीं बल्कि आम दर्शकों के लिए दिलचस्प किस्सा बन चुका है। बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड के बीच कनेक्शन का यही दिलचस्प किस्सा अब वेब सीरीज के रूप में पेश किया गया है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं ऑल्ट बालाजी की नई सीरीज ‘मैं हीरो बोल रहा हूं’ की, जो हाल ही में जी5 और ऑल्ट बालाजी पर रिलीज हो चुका है और हम लेकर आए हैं इस सीरीज का रिव्यू Main Hero Boll Raha Hu Review ।
‘रिश्ता वही, सोच नई’ ये एकता कपूर के सीरीयल की टैग लाइन है, जो उनके वेब सीरीज ‘मैं हीरो बोल रहा हूं’ पर कुछ यूं सटीक बैठती है .. बॉलीवुड वही, अंडरवर्ल्ड वही, बस सीरीज नई। दरअसल, एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस ऑल्ट बालाजी के बैनर तले बनी सीरीज कहने को तो ये एक काल्पनिक कहानी है, पर अगर आप इस सीरीज को देखेंगे और तो पता चल जाएगा कि यह मसाला सीरीज किसी और नहीं बल्कि अंडरवर्ल्ड के चर्चित डॉन आतंकी अबू सलेम की जिंदगी पर आधारित है। अरे कहानी छोड़िए यहां तो नाम भी मिलता जुलता रख दिया गया है। दरअसल, पत्रकार और लेखक एस हुसैन जैदी ने कुछ ही साल पहले अबू सलेम के करतूतों पर एक किताब लिखी थी, नाम था ‘अबू सलेम बोल रहा हूं’।
90 के दशक के अंडरवर्ल्ड की है कहानी
अब ऑल्ट बालाजी की टीम ने किताब के उसी टाइटल को ट्विस्ट कर सीरीज का नाम ‘मैं हीरो बोल रहा हूं’ रख दिया है। लेकिन हद देखिए किसी को भी क्रेडिट नहीं दिया न कहानी का, न टाइटल का। खैर कमोबेश आप अबू सलेम के बारे में जानते ही होंगे और नहीं तो इसी सीरीज की कहानी के जरिए जान लीजिए। कहानी कुछ यूं है कि बरेली का लड़के नवाब मुंबई की अंडरवर्ल्ड की दुनिया पर राज करना चाहता है। इसमें उसे काफी हद तक कामयाबी भी मिल जाती है.. अंडरवर्ल्ड के अकाओं की सरपरस्ती में वो गैंगेस्टर बन जाता है, पर खुद को वो हीरो ही कहलाना पसंद करता है। फिर उसका दिल आता है बॉलीवुड की हीरोइन लैला पर जिसके प्यार में उसे नई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
View this post on Instagram
कुल मिलाकर इस सीरीज को 90 की मसाला फिल्मों सरीखा रोमांचक बनाने की कोशिश की गई है, जिसमें जबदस्त एक्शन और डायलॉगबाज़ी देखने को मिल रहा है.. और चूंकि फिलहाल के दिनों में कोई दूसरी बड़ी सीरीज इसे चुनौती देने के लिए उपलब्ध नहीं है। ऐसे में अंडरवर्ल्ड डॉन की हीरोगिरी दिखाती इस वेब सीरीज से ही लोग मन बहला रहे हैं। यही वजह है कि रिलीज होते ही ये सीरीज सुर्खियों में चुकी है। लेकिन हमारा उद्देश्य आपको सीरीज की लोकप्रियता के बारे में बताना नहीं बल्कि इसका रिव्यू Main Hero Boll Raha Hu Review देना है तो चलिए कहानी के अलावा अभिनय बाकी पक्ष पर भी बात कर लेते हैं।
अभिनय की कसौटी
वेब सीरीज ‘मैं हीरो बोल रहा हूं’ में टीवी के पापुलर एक्टर पार्थ समथान नवाब के लीड किरदार में हैं तो वहीं लैला की भूमिका निभाई है बॉलीवुड एक्ट्रेस पत्रलेखा ने। गौरतलब है कि इस सीरीज में अपनी रोमांटिक छवि के विपरित पार्थ बिलुकल अलग ही तरह के किरदार में नजर आए हैं, जिसमें लोग उन्हें कैसे झेल पा रहे हैं ये तो इस सीरीज के फैंस ही जाने। चॉकलेटी चेहरे वाले पार्थ का अंडरवर्ल्ड डॉन का अवतार न तो देखते बनता है और न ही झेलते। हां पर, लैला के किरदार में पत्रलेखा अपनी अदाकारी और खूबसूरती का जलवा बिखेरने में पीछे नहीं रही है।
क्या हैं खाम़ियां
इस सीरीज की ख़ामियों के बारे में तो न ही पूछिए, कहानी तो कॉपी कर ही ली थी, अच्छा होता है इसे रियल स्टोरी पर बेस्ड ही करार कर देते । कम से कम फैंस में अबू सलेम की कहानी जानने की दिलचस्पी तो जाग जाती है। यहां तो सीरीज के लिए इस कहानी को सुपर्ण एस. वर्मा ठीक से बांध भी नहीं पाए । दृष्य भी सब सालों पुराने से लगते हैं, मानो कॉपी पेस्ट कर काम चलाया गया हो। डायलॉग के नाम पर घिसी पिटी पंच लाइन सुनने को मिलती है, जो ताली नहीं सिर पिटने पर मजबूर करती हैं।
क्यों देखनी चाहिए
अब अगर बात करें कि वेब सीरीज ‘मैं हीरो बोल रहा हूं’ क्यों देखनी चाहिए तो इसका सीधी सी एक वजह हो सकती है कि लॉकडाउन वाले इस माहौल में अगर एंटरटेनमेंट के लिए आपके पास देखने को कछ भी न हो तो इसे देख लीजिए। हां, पर एंटरटेनमेंट मिलेगा या नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं है।
खैर बाकि आपकी मर्जी है कि सीरीज देखनी है या नहीं, हम उम्मीद कर सकते हैं कि ये रिव्यू Main Hero Boll Raha Hu Review पढ़ कर आपके चुनाव का काम कुछ हद तक आसान हो गया होगा।