ओटीटी ने फिल्ममेकर्स को लीक से हटकर कुछ नया करने की छूट दे दी है। ऐसे में जो फिल्ममेकर पहले प्रयोग करने से बचते रहे हैं वो भी डिजिटल पर नए-नए प्रयोग कर रहे हैं। अमेजन प्राइम वीडियो पर ऐसी ही अनोखी एडवेंचर कॉमेडी फिल्म ‘हैलो चार्ली’ आ रही है। खास बात ये भी है कि इस फिल्म से राज कपूर के नाती आदर खान अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म के रिलीज हुए कुछ टीजर्स ने जहां इसके प्रति दिलचस्पी जगा दी थी, वहीं 22 मार्च को रिलीज हुए ट्रेलर Hello Charlie Trailer ने तो माहौल ही बना दिया है।
कहानी है दिलचस्प
दरअसल, इस ट्रेलर की शुरूआत होती है एक कार्गो प्लेन के क्रैश से, जो चिड़िया घर के दो गोरिल्लों को लेकर जा रहा होता है। इसमें से एक गोरिल्ला प्लेन क्रैश के बाद वहां से भाग जाता है। वहीं चिराग रस्तोगी उर्फ चार्ली (आदर जैन) को मिला है एक गोरिल्ला को मुंबई से दीव ले जाने का काम। पर यहां कहानी में ट्विस्ट है क्योंकि ये कोई असल में गोरिल्ला नहीं बल्कि बैंक घोटाला कर दुबई भागने की फिराक में एक बैंक करप्ट ‘एम डी मकवाना’ है।
ऐसे इस एडवेंचरस सफर में चार्ली को कई सारी मुसीबतों का सामना भी करना पड़ता है। वहीं दूसरी तरफ नकली गोरिल्ले के साथ ही असली गोरिल्ला की मौजूदगी से भी इस फिल्म में कई सारे रोचक घटनाक्रम चलते रहते हैं।इस तरह से देखा जाए तो ये फिल्म काफी मजेदार होने वाला है।
यहां देखें इस फिल्म का ट्रेलर Hello Charlie Trailer..
फरहान अख्तर ने किया है हेलो चार्ली का निर्माण
फिल्म ‘हैलो चार्ली’ का निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने किया है, जबकि इसका निर्देशन पंकज सारस्वत द्वारा किया गया है। गौरतलब है कि फ़रहान अख्तर और अमेज़न प्राइम वीडियो का रिश्ता काफी पुराना है, इससे पहले फ़रहान प्राइम वीडियो के लिए मिर्ज़ापुर जैसी पापुलर वेब सीरीज़ का निर्माण कर चुके हैं। वहीं जल्द ही अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली फिल्म तूफ़ान के जरिए फ़रहान अपना ओटीटी डेब्यू भी करने जा रहे हैं।
जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव जैसे कलाकार आएंगे नजर
फिल्म 9 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी, जिसमें आदार जैन के साथ जैकी श्रॉफ, श्लोका पंडित, राजपाल यादव और एलनाज़ नोरौज़ी भी नजर आएंगे। वैसे आदर जैन इससे पहले कैदी बैंड जैसी फिल्म में नजर आ चुके हैं, जोकि कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि फिल्म हेलो चार्ली के जरिए आदर का डिजिटल डेब्यू कितना सफल होता है।