Shahid kapoor digital debut Amazon prime new show Ashwalinga

Amazon prime new show ‘अश्वलिंगा’ के साथ शाहिद कपूर का होगा डिजिटल डेब्यू

भारतीय डिजिटल सिनेमा के क्षेत्र में नेटफिलिक्स के बाद अमेजन प्राइम वीडियो सबसे लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म के रूप में पहचान बना रहा है। एक तरफ मिर्जापुर, तांडव, पाताल लोक, पंचायत और द फैमिली मैन जैसे सीरीज के जरिए अमेजन प्राइम ने ओटीटी प्रेमियों के दिलों में खास जगह बना ली है तो दूसरी तरफ अमेजन प्राइम, अक्षय कुमार स्टाटर फिल्म रामसेतु का निर्माण भी कर रहा है। वहीं अब खबर आ रही है कि अमेजन प्राइम वीडियो एक वेब शो बना रहा है, जिसके जरिए शाहिद कपूर अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। चलिए जानते हैं अमेजन प्राइम के इस नए शो (Amazon prime new show) के बारे में ।

कॉमेडी पीरियड ड्रामा शो है ‘अश्वलिंगा’

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये एक सटायरि‍कल वेब शो है, जिसमें फिल्म विकी डोनर की तरह सामाजिक मुद्दे को हास्य के साथ पेश किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस पीरियड ड्रामा की कहानी 600 साल पहले कामसूत्र के युग की है। इसमें शाहिद ने ऐसे शख्स का किरदार निभाया है, जो नि:संतान दंपति‍यों की मदद करता है।

‘तुंबाड’ के डायरेक्‍टर ने लिखी है कहानी

बता दें कि अमेजन प्राइम के इस नए शो (Amazon prime new show) की कहानी ‘तुंबाड’ फेम डायरेक्‍टर राही अनिल बर्वे ने लिखी है , वहीं राही अनिल बर्वे ‘अश्वलिंगा’ को राज एंड डीके निर्देशक जोड़ी के साथ मिलकर डायरेक्‍ट कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस शो के सबसे अहम एपिसोड्स खुद राही अनिल बर्वे ने ही डायरेक्‍ट किए हैं।‘

वहीं सूत्रो की माने तो पहले इस शो को पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और कुणाल खेमू के साथ बनाया जाना था, पर अब इसमें शाहिद कपूर की एंट्री हो चुकी है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि अब क्या इस शो में पहले वाले कलाकार नजर आएंगे कि नहीं। वैसे इस शो के कुछ हिस्से की शूटिंग गोवा में की जा चुकी है, हालांकि अभी तक इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें- राज कपूर के नाती की डिजिटल डेब्यू, देखें फिल्म का मजेदार ट्रेलर

अमेजन प्राइम पर फिर धमाल करने आ गए ज़ाकिर खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *