ये ओटीटी प्लेटफॉर्म के प्रति दर्शकों का लगाव ही है कि अब हर छोटा बड़ा कलाकार डिजिटल सिनेमा में कदम रख रहा है। इस कड़ी में दूसरे बड़े फिल्मी कलाकारों की तरह अब अभिषेक बच्चन ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं अभिषेक बच्चन की फिल्म द बिग बुल की, जिसके टीजर The Big Bull teaser के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी हाल ही में सामने आई है।
View this post on Instagram
दरअसल, अजय देवगन के प्रोडक्शन में बनी फिल्म द बिग बुल 80-90 के दशक में हुए भारतीय स्टॉक मार्केट के सबसे बड़े घोटाले पर आधारित है। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता के किरदार में नजर आने वाले हैं। 16 मार्च को फिल्म द बिग बुल का टीजर रिलीज हो चुका है। इसमें कुछ बेहद दिलचस्प सीन्स के साथ ही लीड किरदार की झलकियां मिल रही हैं।
View this post on Instagram
टीजर की शुरूआत बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन के वॉयस ओवर से होती है। अजय देवगन कहते हुए सुनाई पड़ते हैं.. ‘छोटे घरो में पैदा होने वालों को दुनिया अक्सर बड़े सपने देखने से मना कर देती है, इसलिए उसने अपनी ही दुनिया खड़ी कर दी…द बिग बुल…मदर ऑफ ऑल स्कैम’।
View this post on Instagram
अजय देवगन के प्रोडक्शन में बनी ये फिल्म 8 अप्रैल को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी, जबकि इसका ट्रेलर 19 मार्च को आ रहा है । इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ इलियाना डिक्रूज, सोहम शाह, निखिल दत्ता, वरुण शर्मा, चंकी पांडे और कुमुद मिश्रा जैसे कलाकार नजर आएंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले सोनी लिव ओरिजिनल की लोकप्रिय वेब सीरीज स्कैम 1992 में हर्षद मेहता द्वारा किए गए 1992 के भारतीय शेयर बाजार घोटाले की कहानी पेश की जा चुकी है। स्कैम 1992 को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था, ऐसे में देखने वाली बात होगी कि अभिषेक बच्चन की फिल्म द बिग बुल क्या गुल खिलाती है।
ये भी पढ़े-