मेरे मरने का मातम मत करना, मैने खुद ही शहादत चाही है… मै जीता हूं मरने के लिए, मेरा नाम है सिपाही… एक सैनिक के हौसले को बयां करती ये लाइनें अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘भुज’ की हैं। जी हां, बता दें कि अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ का टीजर (Bhuj teaser) रिलीज हो चुका है और उम्मीद के मुताबिक ये काफी प्रभावी है।
13 अगस्त को रिलीज हो रही है ‘भुज’
गौरतलब है कि अजय देवगन की बहुचर्चित फिल्म ‘भुज- द प्राइड ऑफ़ इंडिया’ (Bhuj the pride of india) डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 13 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। कुछ ही दिनों पहले फिल्म भुज के मोशन पोस्टर के साथ ही इसकी रिलीज डेट आउट की गई है। इस मोशन पोस्टर में सभी कलाकारों की झलक के साथ ही इसकी कहानी की भी झलक दिखाई गई है। वहीं रविवार, 11 जुलाई को इसका टीजर (Bhuj teaser) सामने आया है, जिसमें अजय देवगन एक डायलॉग में पूरी तरह से छा गए हैं। यहां देखिए भुज का टीजर (Bhuj teaser)…
क्या है फिल्म ‘भुज’ की कहानी
बता दें कि फिल्म भुज 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की उस सच्ची घटना पर आधारित है, जब पाकिस्तानी सेना ने भुज के मधापुर इलाके में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्रिप को तहस-नहस कर दिया था। ऐसे में स्क्वॉर्डन लीडर विजय कार्णिक ने वहां की लगभग 300 स्थानीय महिलाओं के साथ मुश्किलों से जूझते हुए उस एयरस्ट्रिप को वापस तैयार किया, ताकी प्लेन में सवार सेना के जवान सुरक्षित लैंड हो सके। फिल्म भुज में अजय देवगन भारत-पाक वॅार के इसी रियल लाइफ सुपर हीरो स्क्वॉर्डन लीडर विजय कार्णिक का किरदार निभा रहे हैं।
फिल्म ‘भुज’ में नजर आएंगे ये कलाकार
फिल्म भुज में अजय देवगन के साथ संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, एमी विर्क, नोरा फतेही और शरद केल्कर जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। भारतीय सैनिको के शौर्य की गाथा को पेश करने के लिए दिन भी बेहद खास चुना गया है। फिल्म स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी।
Very nice information. I will must watch Bhuj movie.