Unpaused 2 Trailer

Unpaused 2 Trailer: कोरोना काल और जिंदगी! अमेज़न प्राइम सीरीज ‘अनपॉज्ड’ का दूसरा सीजन लेकर आ रहा है 5 रोचक कहानियां

2020 में रिलीज अमेज़न प्राइम की एंथोलॉजी सीरीज ‘अनपॉज्ड’ के पहले सीजन को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। जिसके बाद अब अमेज़न प्राइम अपनी इस ओरिजिनल एंथोलॉजी सीरीज की दूसरी कड़ी लेकर आ रहा है, जिसका ट्रेलर (Unpaused 2 Trailer) शनिवार को रिलीज किया गया है।

बता दें कि ‘अनपॉज्ड: नया सफर’ नाम की इस एंथोलॉजी सीरीज में पांच कहानियां तीन तिगाड़ा, गोंद के लड्डू, द कपल, वॉर रूम और वैकुंठ पेश की जाएंगी, जिनमें कोराना काल और जिंदगी की जद्दोजिहद दिखाई जाएगी। बात करें कलाकारों की तो इसमें बॉलीवुड एक्टर साकिब सलीम, श्रेया धनवंतरी, नीना कुलकर्णी और प्रियांशु पेन्युली जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजरल आएंगें। इस सीरीज की हर कहानी महामारी के दौरान उपजी परिस्थितियों और उनसे लड़ने की उम्मीद को बयां करती हैं। यहां देखिए ट्रेलर (Unpaused 2 Trailer) …

तीन तिगाड़ा के निदेशक रुचिर अरुण का कहना है कि, “अनपॉज्ड: नया सफर एंथोलॉजी, दिलचस्प कहानियों को लेकर आया है जिसमें जज्बातों का मेला है। इस एंथोलॉजी के हिस्से के रूप में अपनी फिल्म को प्रस्तुत करने को लेकर हम वास्तव में एक्साइटेड हैं। जारी कोरोना महामारी के बीच, जिसने हमें एक तूफान की तरह हिट किया है, तीन तिगाड़ा के साथ, हमारा प्रयास मानवीय भावनाओं के विभिन्न पक्षों को उजागर करना था। फिल्म की अनूठी कहानी को एक्टर्स ने पर्दे पर खूबसूरती से निभाया है और हमें उम्मीद है कि ये दर्शकों के बीच मजबूती से रेजोनेट होगी।

वहीं ‘द कपल’ की निर्देशक नुपुर अस्थाना कहती हैं कि ,“नौकरी से छंटनी महामारी के दौरान घटी कड़वी हकीकत रही जिसने दुनिया भर के प्रोफेशनल्स को बहुत बुरी तरह प्रभावित किया। इसके शिकार लोग अनिश्चितता की स्थिति में पहुंच गए और निराशा में डूब गए। कपल इस तरह के प्रोफेशनल सेटबैक की वजह से भावनात्मक उथल-पुथल और जटिलताओं को कैच करने की कोशिश है कि यह किस तरह से दो लोगों के बीच के व्यक्तिगत संबंधों को प्रभावित करती है जो उनकी रियलटीज को बदलती हैं। एंथोलॉजी के पहले संस्करण को दर्शकों ने बहुत पसंद किया, और हमें उम्मीद है कि अब अनपॉज्ड नया सफर को भी, निश्चित रूप से, ऐसा ही प्यार और सराहना मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *