‘जिसने हर विपदा को सीना तान के झेला, वो है बुंदेला… हजारों की सेना पर जो भारी पड़े अकेला, वो है बुंदेला’ ये लाइनें हैं एमक्स प्लेयर की अपकमिंग सीरीज ‘छत्रसाल’ की, जो बुंदेलखंड के योद्धा की कहानी लेकर बहुत जल्द MX Player पर दस्तक देने जा रही है। बता दें कि इस हिस्टोरिकल ड्रामा सीरीज का ट्रेलर (Chhatrasal Trailer) रिलीज हो चुका है, जोकि बेहद दमदार नजर आ रहा है।
गौरतलब है कि राजा छत्रसाल, भारत के मध्ययुग के एक महान योद्धा थे, जिन्होने मुगल शासक औरंगज़ेब को युद्ध में हराकर करके बुन्देलखण्ड में अपना साम्राज्य स्थापित किया था। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म एमक्स प्लेयर बुन्देलखण्ड के इसी महान योद्धा की कहानी को हिस्टोरिकल ड्रामा सीरीज ‘छत्रसाल’ के रूप में ला रही है। जिसमें बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा औरंगजेब के किरदार नजर आएंगे तो वहीं जितिन गुलाटी राजा छत्रसाल की मुख्य भूमिका में दिखेंगे। बुधवार, 21 जुलाई को MX Player की सीरीज ‘छत्रसाल’ का ट्रेलर (Chhatrasal Trailer) सामने आया है जिसमें नीना गप्ता सूत्रधार के रूप में नजर आ रही हैं।
आशुतोष राणा कर रहे हैं डिजिटल डेब्यू
बता दें कि वेब सीरीज ‘छत्रसाल’ से आशुतोष राणा अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं। ऐसे में आशुतोष राणा अपने इस डिजिटल डेब्यू को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं। कुछ दिनों पहले दिए एक इंटरव्यू में वेब सीरीज ‘छत्रसाल’ को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए आशुतोष राणा ने कहा है कि ‘डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उनका आगाज मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड से जुड़ी एक ऐतिहासिक शख्सियत पर आधारित श्रृंखला से हो रहा है, इस बात की उन्हें बेहद खुशी है’।
29 जुलाई को रिलीज होगी वेब सीरीज ‘छत्रसाल’
29 जुलाई को रिलीज हो रही इस सीरीज में आशुतोष राणा के साथ रुद्र सोनी, मनीष वाधवा और जितिन गुलाटी जैसे कलाकार नजर आएंगे। जिनमें छत्रसाल का लीड रोल जितिन गुलाटी निभा रहे हैं, जो इससे पहले ऑल्ट बालाजी की सीरीज ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल’ में नजर आ चुके हैं। वहीं पेशवा बाजीराव की लोकप्रिय बाल कलाकार रूद्र सोनी युवा छत्रसाल की भूमिका में नजर आएंगे। कुल मिलाकर ये पूरी नई तरह की टीम है, जो वेब सीरीज ‘वेब सीरीज ‘छत्रसाल’ में नजर आने वाली है। ऐसे में ट्रेलर देखने के बाद फैंस को इस सीरीज का इंतजार हो चला है।