City Of Dreams 2 review

City Of Dreams 2 Trailer: परिवारवाद की राजनीति का भयावह सच लेकर लौट रही है ‘सिटी ऑफ़ ड्रीम्स’, देखिए ट्रेलर

पॉलिटिक्स से अधिक ड्रामा कहां मिल सकता है, जो लोगों को वजह-बेवजह उलझाए रखती है और इस बात को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री कहीं अच्छे से समझ चुकी है। यही वजह है कि आजकल पॉलिटिक्स पर आधारित फिल्में और सीरीज खूब बन रही हैं। इसी कड़ी में HotStar पर लौट आ रहा है पॉलिटिकल ड्रामा सीरीज ‘सिटी ऑफ़ ड्रीम्स’, जिसका जबरदस्त ट्रेलर (City Of Dreams 2 Trailer) सामने आया है।

बाप-बेटी के बीच सत्ता के संघर्ष की कहानी है ‘सिटी ऑफ़ ड्रीम्स’

जी हां, बुधवार, 21 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज ‘सिटी ऑफ़ ड्रीम्स’ के दूसरे सीजन का ट्रेलर (City Of Dreams 2 Trailer) रिलीज किया गया है, जिसे देख कह सकते हैं कि दूसरा सीजन, पहले से कहीं अधिक रोमांचक होने वाला है। नागेश कुकुनूर द्वारा निर्देशित इस सीरीज की कहानी की बात करें तो ये परिवारवाद की राजनीति को दर्शाती है। इसमें पहले सीजन में जहां राजनीतिक उत्तराधिकार के लिए बहन और भाई के संघर्ष को दिखाया गया था, वहीं इस सीजन में सत्ता की लड़ाई बेटी और पिता के बीच होती दिखेगी।

City of dreams

ट्रेलर (City Of Dreams 2 Trailer) में दिखाया गया है कि गायकवाड़ परिवार की बेटी (प्रिया बापट) को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए बाहरी विरोधियों के साथ परिवार का विरोध भी झेलना पड़ता है। बेटे की मौत के बाद पिता (अतुल कुलकर्णी) सत्ता पर आसीन अपनी बेटी को दुश्मन मान बैठा है। ऐसे में बाप-बेटी के बीच छिड़ी सत्ता की जंग का अंजाम क्या होगा, ये पॉलिटिकल ड्रामा सीरीज इसी रोमांच पर आधारित है। यहां देखिए इसका ट्रेलर (City Of Dreams 2 Trailer)…

30 जुलाई से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी City Of Dreams 2

गौरतलब है कि साल 2019 में रिलीज ‘सिटी ऑफ़ ड्रीम्स’ के पहले सीजन को काफी पसंद किया गया था। ऐसे में इसके दूसरे सीजन से भी फैंस को काफी उम्मीदें बंध चुकी हैं। बता दें कि ‘सिटी ऑफ़ ड्रीम्स’ का दूसरा सीजन 30 जुलाई से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा, जिसमें अतुल कुलकर्णी, एजाज खान, प्रिया बापट, सुशांत सिंह और सिद्धांत चंदेकर जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं।

ये भी पढ़ें-
क्या है अजय देवगन की फिल्म ‘भुज’ की कहानी? जानिए फिल्म के किरदार और कहानी की पूरी डिटेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *