Maharani Trailer

Maharani Trailer: बिहार के सियासी दलदल में बुरी फंसी हुमा कुरैशी, ट्रेलर ने मचाई सनसनी

‘शतरंज से ज्यादा जटिल है बिहार की राजनीति, यहां घोड़े और हांथी की भी जाति होती है, यहां राजा को शह नहीं सीधे मात दी जाती है’… बिहार की सियासी दंगल का सच बयान करती ये लाइनें सोनी लाइव की अपकमिंग वेब सीरीज की हैं। दरअसल, सोनी लिव जल्द लेकर आ रहा है पॉलिटिकल ड्रामा सीरीज ‘महारानी’, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी महिला मुख्यमंत्री के किरदार में नजर आने वाली हैं। इस सीरीज का ट्रेलर (Maharani trailer) रिलीज हो चुका है और रिलीज होते ही ये यूट्यूब पर धूम मचा रहा है।

Huma qureshi in web series Maharani

गौरतलब है कि बॉलीवुड फिल्ममेकर सुभाष कपूर की बेब सीरीज ‘महारानी’ काफी समय से चर्चाओं में है। हाल ही में इसे लेकर खबर आई थी कि इस सीरीज में हुमा कुरैशी किसी दूसरी महिला राजनीतिक के किरदार को नहीं बल्कि बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का किरदार पर्दे पर जीवंत करने जा रही हैं। वहीं इसके ट्रेलर से भी इस बात की पुष्टि होती दिख रही है कि इसमें हुमा, रानी भारती के किरदार में बिहार की सियासत में महिला प्रमुख की भूमिका में हैं। बात करें इस सीरीज की कहानी की तो 90 के दशक के बिहार की सियासी दंगल पर इसकी पृष्भूमि रखी गई है।

Sony liv web series Maharani

ट्रेलर में दिखाया गया है कि रानी के पति बिहार के मुख्यमंत्री हैं, जो एक दिन राजनीतिक षडयंत्र का शिकार बन जाते हैं। दुर्घटना में बुरी तरह चोटिल होने के बाद राजनीतिक गलियारों में उनके उत्तराधिकारी को लेकर सवाल उठने लगते हैं, तो रानी के पति उत्तराधिकारी के रूप में रानी का नाम प्रस्तावित करते हैं। इस तरह से घर के कामकाज तक सामित रहने वाली एक मामूली औरत एक दिन अचानक बिहार की सियासी दलदल में उतर पड़ती है। ऐसे में देखने वाली होगा कि एक अनपढ़ औरत, बिहार की इस सियासी दलदल में अपना सफर कैसे तय कर पाती है। फिलहाल यहां देखिए वेब सीरीज महारानी की ट्रेलर (Maharani Trailer) …

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अपकमिंग सीरीज महारानी में हुमा का किरदार राबड़ी देवी से प्रेरित है, जिसमें राबड़ी देवी के राजनीतिक करियर से लेकर उनके जीवन के अनछुए पहलुओं को दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा। इस सीरीज में एक ऐसी महिला के जीवन को पेश किया जाना है, जिसके राजनीतिक करियर की उम्मीद कभी न के बराबर थी, पर समय आने पर उसने खुद को राजनीतिक परिवेश इस तरह ढाला कि वो उसकी कहानी भारतीय राजनीति के इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो गई।

huma qureshi plays Rabri devi role in Maharani

वैसे बात करें महारानी वेब सीरीज कि तो इसका निर्माण सुभाष कपूर कर रहे हैं, जो ‘जॉली एलएलबी’ जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं। वहीं इसके निर्देशन का जिम्मा लिया है करण शर्मा ने, जिन्हें 2013 में शॉर्ट फिल्म ‘ब्लैक होली’ के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया था। इस सीरीज में तुम्बाड फेम सोहम शाह ने हुमा कुरैशी के पति का किरदार निभया है। वैसे हुमा और सोहम शाह के अलावा इस सीरीज में अमित सियाल और विनीत कुमार सिंह जैसे मझे हुए कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। बता दें कि ये सीरीज इसी महीने 28 मई को सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *