Irrfan Khan son Babil Khan debut with Anushka sharma film qala

अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘काला’ से इरफान के बेटे बाबिल होंगे लॉन्च, वीडियो आया सामने

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार इरफान खान की मौत को एक साल होने को है, पर फैंस के लिए आज भी उनका जाना किसी सदमे से कम नहीं है। इरफान के जाने के बाद भारतीय सिनेमा जगत में एक बड़ा स्थान रिक्त हो गया, जिसकी पूर्ति शायद ही कभी हो, पर फिलहाल इरफान के फैंस के लिए सुकून वाली खबर ये है कि जल्द ही भारतीय सिनेमा में उनका अक्श देखने को मिलेगा। दरअसल, इरफान के बेटे बाबिल खान अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए फिल्मी दुनिया में कदम रख चुके हैं और उनकी पहली फिल्म ‘काला’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।

अनुष्का शर्मा कर रही हैं बाबिल खान को लॉन्च

बता दें कि इरफान खान के बेटे बाबिल को ये मौका दिया है बॉलीवुड अदाकारा अनुष्का शर्मा ने । दरअसल, बाबिल की फिल्म ‘काला’ को अनुष्का शर्मा की प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स, ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के साथ मिलकर बना रही है। इस फिल्म में बाबिल खान के साथ स्वास्तिका मुखर्जी और तृप्ति डिमरी जैसी एक्ट्रेस मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी। देखा जाए तो फिल्म काला पर पूरे देश के सिने प्रेमियों की नजरे टिकी हैं, क्योंकि इससे उनके चेहते इरफान के बेटे कि लॉन्चिंग जो हो रही है।

इरफान खान के बेटे बाबिल की फिल्म काला

महिला केंद्रित, सुपरनेचुरल फिल्म है ‘काला’

वैसे बता दें कि ये एक सुपरनेचुरल फिल्म है, जिसमें मां-बेटी के रिश्ते को दिखाया जाना है। इससे पहले भी अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्में महिला क्रेंद्रित ही रही है, जिसने महिलाओं से जुड़ें सामाजिक मुद्दें को उठाया, चाहें बात साल 2020 में आई नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘बुलबुल’ की ही कर लें। वैसे यहां खास बात ये भी है कि इसका निर्देशन भी ‘बुलबुल’  फेम डायरेक्टर अनविता दत्त कर रही हैं। हाल ही में नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए फिल्म काला की कुछ झलकियां दिखाईं हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

गौरतलब है कि अनुष्का शर्मा भले ही फिल्म ज़ीरो के बाद पर्दे पर नजर न आईं हो पर उनके प्रोडक्शन में बनी फिल्मों और सीरीज ने बीते दिनों खासा सुर्खियां बटोरी हैं। पिछले साल अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई वेब सीरीज पाताल लोक, अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस में ही बनी थी, जिसे डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी लोकप्रियता मिली। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि फिल्म काला इस मामले में कितनी सफल रहती है।

ये भी पढ़ें-
अक्षरधाम हमले पर बन रही फिल्म ‘स्टेट ऑफ़ सीज’ से अक्षय का लुक हुआ वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *