एक ही समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करने के बावजूद कई बार कलाकारों का साथ काम करना नहीं हो पाता है, ऐसे ही समकालीन कलाकार हैं अक्षय खन्ना और रवीना टंडन। वैसे तो दोनो 90 के दशक के नामी फिल्मस्टार रह चुके हैं, पर इन दोनो की कभी पर्दे पर जोड़ी नहीं बन पाई। पर अब खबर आई है कि सालों बाद अक्षय खन्ना और रवीना टंडन को एक साथ स्क्रीन पर देखने का फैंस का सपना सच होने वाला है। दरअसल, वेब सीरीज ‘लिगेसी’ में अक्षय खन्ना और रवीना टंडन स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे।
वेब सीरीज ‘लिगेसी’ में आमने-सामने होंगे अक्षय-रवीना
असल में, विजय गुट्टे की वेब सीरीज लिगेसी में अक्षय-रवीना एक दूसरे का आमना-सामना करते नजर आएंगे। विजय गुट्टे इसके पहले ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के लिए काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं। वहीं अब विजय, इस वेब सीरीज के जरिये अक्षय खन्ना और रवीना टंडन के साथ ही डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में एंट्री करने जा रहें हैं। इस वेब सीरीज के लिए अक्षय-रवीना की कई तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं।
गौरतलब है कि ये अक्षय खन्ना की पहली वेब सीरीज है, जिसे लेकर वो काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। अक्षय खन्ना ने वेब सीरीज लिगेसी के सेट से तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है..” उन कहानी पर काम करना काफी ताजा अनुभव देता है, जिसमें आप अपने सीमा से परे, अपनी शक्तियों का प्रदर्शन करते हैं, शो को बेड़ पैमाने पर देखते हुए ये हमारी जिम्मेदारी थी कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ दे तांकि दर्शको तक वो बात पहुंच सके जो हम पहुंचाना चाहते हैं और मैं खुश हूं कि लिगेसी मेरी पहली शुरुआत है वेबसीरीज की दुनिया में’।
View this post on Instagram
जी5 की फिल्म में भी नजर आएंगे अक्षय खन्ना
वैसे अक्षय के डिजिटल डेब्यू के लिए वेब सीरीज लिगेसी से पहले ही उनकी फ़िल्म ‘स्टेट ऑफ़ सीज: टेम्पल अटैक’ तैयार हो चुकी है, जोकि ज़ी5 पर रिलीज होने वाली है। असल में ये साल 2002 में गुजरात के अक्षरधाम मंदिर पर हुए आतंकवादी हमले की घटना पर आधारित है, जिसमें अक्षय खन्ना स्पेशल टास्क फोर्स अधिकारी के किरदार में नजर आएंगे।
View this post on Instagram
फिल्म ‘स्टेट ऑफ़ सीज: टेम्पल अटैक’ से भी अक्षय का लुक सामने आ चुका है, जो फैंस को काफी पसंद आया है। वहीं, रवीना टंडन भी नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज़ अरण्यक से ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही हैं। इस तरह से देखा जाए तो बाकी बॉलीवुड स्टार्स की तरह अक्षय खन्ना और रवीना टंडन भी ओटीटी की दुनिया में छाने को तैयार हैं। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया अक्षय-रवीना कितने कामयाब होंगे।