बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘थलाइवी’ के ओटीटी रिलीज का उम्मीद लगाए बैठे फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है। जी हां, बता दें कि थलाइवी (Thalaivii) का हिंदी वर्जन थिएटर रिलीज के 2 सप्ताह बाद 25 सितंबर से नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम हो रहा है। फिल्म के ओटीटी रिलीज की जानकारी खुद कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स से दी है।
</p>
गौरतलब है कि कंगना रनौत स्टारर फिल्म थलाइवी (Thalaivii) दिवंगत राजनेता और अभिनेत्री जयललिता की बायोपिक है, जोकि 10 सितम्बर को थिएटर में रिलीज हुई है। वहीं थिएटर रिलीज के 15 दिन ओटीटी दर्शकों को भी इस फिल्म को घर बैठे देखने का मौका मिलने रहा है। हालांकि बता दें कि अभी फिलहाल थलाइवी (Thalaivii) का हिंदी वर्जन ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुआ है। फिल्म के तमिल और तेलुगु वर्जन के लिए फैंस को और दो सप्ताह का इंतजार करना होगा।
दरअसल, Thalaivi के ओटीटी रिलीज के चलते ही फिल्म के मेकर्स और सिनेमाघरों के बीच विवाद की स्थिति भी बन चुकी है। असल में कोरोनाकाल से पहले थिएटर के बाद फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज करने का समय अंतराल 8 हफ्ते हुआ करता था। पर कोरोना काल में ये समय घटाकर 4 हफ्ते किया गया। वहीं अब फिल्म ‘थलाइवी’ का हिंदी वर्जन सिनेमाघरों में रिलीज के महज दो सप्ताह बाद ही ओटीटी पर रिलीज हो रहा है। ऐसे में सिनेमाघरों के संचालकों की तरफ से इसे लेकर आपत्ति जताई गई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो देश की दो बड़ी मल्टीप्लेक्स संचालक पीवीआर और आइनॉक्स ने इसी के चलते Thalaivi के हिंदी वर्जन को अपने थिएटर्स में पहले रिलीज करने से मना कर दिया था। हालांकि कंगना रनौत की अपील के बाद हिंदी वर्जन के राइट्स सिनेमाघरों को दो हफ्ते के दिए गए तो वहीं तमिल और तेलुगु वर्जन के राइट्स चार हफ्ते के दिए गए हैं।
वहीं बात करें फिल्म ‘थलाइवी’ की तो ये तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता पर आधारित है, फिल्म में दिवंगत जयललिता के फिल्मी सफ़र के साथ राजनीतिक जीवन को भी दिखाया जाना है। फिल्म में कंगना रनौत के साथ अरविंद स्वामी, भाग्यश्री और राज अर्जुन जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं।