टीएमसी सासंद और बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां (Nusrat Jahan) उन सेलेब्स में से एक हैं, जो अक्सर खबरों का केंद्र बने रहतें हैं। दरअसल, बीते दिनों निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रही नुसरत जहां, अब अपनी उस फिल्म के लिए खबरों में हैं, जिनमें उनके साथ रूमर्ड बॉयफ्रेंड यश दासगुप्ता (Yash Das Gupta) नजर आने वाले हैं। जी हां, बता दें कि नुसरत जहां और यश दासगुप्ता की फिल्म ‘SOS कोलकाता’ (SOS Kolkata) ओटीटी पर रिलीज होने वाली है।
1 अक्टूबर को Zee5 पर रिलीज होगी फिल्म SOS Kolkata
गौरतलब है कि नुसरत जहां और यश दासगुप्ता स्टारर फिल्म SOS Kolkata बीते साल 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। वहीं अब 1 अक्टूबर को Zee5 पर इसका डिजिटल प्रीमियर होने जा रहा है। बात करें फिल्म ‘SOS कोलकाता’ की तो ये एक होस्टेज ड्रामा है, जिसमें कोलकाता शहर में नियोजित आतंकवादी हमलों की एक श्रृंखला को दिलचस्प तरीके से पेश किया गया है। अंशुमान प्रत्यूष निर्देशित इस फिल्म नुसरत जहां और यश दासगुप्ता के साथ ही मिमी चक्रवर्ती,शांतिलाल मुखर्जी, रूपा भट्टाचार्य और सब्यसाची चक्रवर्ती भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।
एटीएस ऑफ़िसर के किरदार में हैं नुसरत जहां और यश दासगुप्ता
दरअसल, फिल्म SOS Kolkata में नुसरत जहां ने अमांडा जोन्स नाम की एटीएस ऑफ़िसर के किरदार नजर निभाया है तो वहीं यश दासगुप्ता भी एटीएस ऑफ़िसर ज़ाकिर अहमद के किरदार में हैं। जबकि मिमी चक्रवर्ती, ज़ाकिर (यश दासगुप्ता) की पत्नी संजना के रोल में नजर आई हैं। नुसरत जहां का फिल्म SOS कोलकाता’ में अपने किरदार को लेकर कहना है कि ये अब तक उनके द्वारा निभाए गए किरदारों से काफी अलग है, जहां दर्शक उन्हें हैवी ड्यूटी एक्शन सीक्वेंस करते देखना पसंद करेंगे। वैसे देखा जाए तो फिल्म की स्टारकास्ट और कहानी दोनो ही काफी दिलचस्प है, ऐसे में फिल्म को लेकर फैंस की उत्सुकता बनी हुई है।
बच्चे के पिता के नाम को लेकर ट्रोल हो चुकी हैं नुसरत
बात करें नुसरत जहां की, तो अपने पति निखिल जैन के साथ मनमुटाव के बाद नुरसत एक्टर यश गुप्ता को डेट कर रही हैं। वहीं बीते दिनों बेटे ईशान को जन्म देने के बाद बच्चे के पिता के नाम को लेकर वो काफी ट्रोल हो चुकी हैं। असल में नुसरत ने पहले तो अपने बच्चे के पिता के नाम का खुलासा नहीं करने की बात की। पर बाद में ईशान के बर्थ सर्टिफिकेट पर पिता के तौर पर देवाशीष दासगुप्ता का नाम सामने आया, जिसे लेकर कहा गया कि देवाशीष, यश दासगुप्ता का ही दूसरा नाम है।