कार्तिक आर्यन ने बेहद कम समय में बॉलीवुड के पापुलर कलाकार बन चुके हैं, जिनके फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। जैसे कि इस वक्त कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म ‘फ्रेडी’ को लेकर बज़ बना हुआ है। बता दें कि कार्तिक की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म के टीजर (Freddy teaser) के साथ ही इसकी रिलीज डेट जारी की गई है।
Disney+ Hotstar पर रिलीज होगी कार्तिक आर्यन की ‘फ्रेडी’
गौरतलब है कि शशांक घोष द्वारा निर्देशित और बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले बनी ‘फ्रेडी’ एक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें कार्तिक आर्यन और अलाया फर्नीचरवाला लीड रोल में नजर आएंगे। बता दें कि कार्तिक आर्यन की ‘फ्रेडी’ सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है। इसकी जानकारी कुछ दिनों पहले ही Disney+ Hotstar ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर दी है।
फिल्म का 13 सेंकेंड का टीजर (Freddy Teaser) है बेहद रोचक
वहीं अब फिल्म का टीजर जारी किया गया है कि जोकि उम्मीद के मुताबिक ही काफी रोमांचक दिख रहा है। दरअसल, फ्रेडी के 13 सेंकेंड के टीजर (Kartik aaryan film freddy teaser)में ऐसे दृश्य हैं जोकि दर्शकों की बेसब्री बढ़ा दें। फिल्म के टीजर के शुरूआत में कार्तिक एक मासूम डेंडिस्ट के रूप में दिखते हैं जो चुपचाप अपने क्लीनिक में काम करता रहता है। लेकिन धीरे-धीरे उनका दूसरा रूप दिखाई देता है.. एक साइको किलर का। वहीं आखिर में वो साइको किलर के रूप में नजर आते हैं। कुल मिलाकर सस्पेंस थ्रिलर फिल्म का टीजरा काफी रोमांचक है। यहां देखिए फिल्म ‘फ्रेडी’ का टीजर (Freddy Teaser) जारी…
बता दें कि फिल्म ‘फ्रेडी’ अगले महीने Disney plus hostar पर रिलीज होने जा रही हैं। मालूम हो कि कार्तिक आर्यन की दूसरी फिल्म है जो सीधे ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है, इससे पहले पिछले साल नेटफ्लिक्स पर कार्तिक की फिल्म धमाका रिलीज हुई थी। सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘धमाका’ को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। ऐसे में दर्शक ‘फ्रेडी’ (Kartik aaryan film freddy) से भी काफी उम्मीदे लगा रखे हैं।