Kantara on OTT

Kantara on OTT: सिनेमाघरों में तहलका मचाने के बाद अब ओटीटी पर आ रही है साउथ ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’, जानिए पूरी डिटेल

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री पर इस वक्त साउथ सिनेमा का बोलबाला है… केजीएफ, पुष्पा और आरआरआर के बाद अब साउथ की एक और फिल्म ने पूरे देश में तहलका मचा दिया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा’ की, जिसे दर्शकों के साथ ही फिल्म समीक्षकों से भी काफी तारीफें मिली हैं। आलम ये है कि इसकी लोकप्रियता तो देखते हुए निर्माताओं को फिल्म को हिंदी में फिर से रिलीज करना पड़ा। इसके बाद तो फिल्म ने जैसे इतिहास ही रच दिया है। ऐसे में बहुत से फैंस ‘कांतारा’ के ओटीटी रिलीज (Kantara on OTT) का बेसब्री से इंतजार कर रह हैं तो बता दें कि बहुत जल्द फैंस का ये इंतजार खत्म होने जा रहा है।

अमेज़न प्राइम पर रिलीज होगी फिल्म ‘कांतारा’

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म ‘कांतारा’ के डिजिटल राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो ने खरीद लिए हैं और सूत्रों की माने तो ये फिल्म 14 नवंबर के बाद कभी अमेज़न प्राइम पर रिलीज हो सकती हैं। क्योंकि ओटीटी रिलीज के नियमों की माने तो फिल्म के थिएटर में रिलीज होने के चार सप्ताह बाद ही कोई फिल्म ओटीटी पर रिलीज की जा सकती है। मालूम हो कि कांतारा की हिंदी डब वर्जन 14 अक्टूबर को रिलीज हुआ था। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि फिल्म ओटीटी (Kantara on OTT) पर 14 नवंबर के बाद स्ट्रीम की जाएगी।

कम बजट की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

गौरतलब है कि साउथ अभिनेता व निर्देशक ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की फिल्म कातांरा ने उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया है। महज 15 से 20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने सिर्फ 3 हफ्ते में हिंदी ऑडियंस से ही 50 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड स्तर पर 275 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। बात करे फिल्म के कंटेंट की तो इसकी कहानी मनुष्य और प्रकृति के संघर्ष पर आधारित है, जिसमें कर्नाटक की स्थानीय संस्कृति और लोककथाओं को दर्शाया गया है।

ये भी पढ़ें-
Manoj bajpayee movie Gali guleiyan: वर्ल्ड फिल्म फेस्टिवल्स में धूम मचाने के बाद ओटीटी पर पहुंची मनोज बाजपेयी की ये फिल्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *