डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में दो सीजन के साथ धूम मचा चुकी ज़ी5 की क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘अभय’, अब तीसरे सीजन के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। जी हां, बता दें कि कुणाल खेमू स्टारर ज़ी5 की सुपरहिट सीरीज ‘अभय’ के तीसरे सीजन (Abhay Season 3) का टीजर जारी हो चुका है।
गौरतलब है कि साल 2019 में रिलीज ज़ी5 की क्राइम थ्रिलर सीरीज को दर्शकों का खासा प्यार मिला था, जिसके बाद शो ने 2020 में एक और सफल सीजन के साथ वापसी की। इसके बाद से शो के तीसरे सीजन के लिए प्रशंसकों को बेसब्री बढ़ गई थी और फिलहाल ये इंतजार अब कम हो चला है। शो के नए सीजन के टीजर को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कुणाल खेमू ने इस बात की जानकारी दी है कि अभय’ का तीसरे सीजन (Abhay Season 3) शो जल्द ही दर्शको के बीच होगा।
बात करें टीजर की तो इसमें जांच अधिकारी अभय प्रताप सिंह के रूप में कुणाल खेमू की जो झलक दिख रही है इससे साफ है कि पहले दो सीजन की तरह ही अभय प्रताप इस बार भी केस सुलझाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। मालूम हो कि आशा नेगी, निधि सिंह, ऋतुराज सिंह और एलनाज़ नौरोज़ी, जो पहले सीज़न का हिस्सा थे, सीज़न 3 में भी अपने किरदारों में लौटेने वाले हैं। हीं ‘अभय’ के पहले दो सीजन का निर्देशन करने वाले केन घोष ने ही इसके तीसरे सीजन (Abhay Season 3) का भी निर्देशन किया है।