कोरोना की दूसरी लहर के चलते सिनेमाघरों में एक बार फिर सन्नाटा पसर चुका है, तमाम फिल्मों की रिलीज डेट भी खिसकने लगी हैं। पर इस बीच अच्छी बात ये हैं कि डिजिटल एंटरटेनमेंट के चलते सिने प्रेमियों के लिए मनोरंजन का डोज़ नहीं रूकने वाला है। बता दें कि मई के महीने में अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इस आर्टिकल में हम आपको मई में रिलीज होने वाली ऐसी ही फिल्मों (May OTT release) के बारे में बताने जा रहे हैं। इसलिए ये आर्टिकल पूरा पढ़ें और लिस्ट जरूर चेक कर लें।
टाइम टू डांस
फिल्म ‘टाइम टू डांस’ बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ की डेब्यू फिल्म है, जो वैसे तो 12 मार्च को थिएटर में रिलीज हो चुकी हैं। पर अब ये नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में इसाबेल के साथ सूरज पंजोली नजर आएंगे। बता दें कि फिल्म ‘टाइम टू डांस’ 7 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
हम भी अकेले तुम भी अकेले
ज़रीन ख़ान बड़ें दिनों बाद फिल्म ‘हम भी अकेले तुम भी अकेले’ से दर्शकों के बीच वापसी कर रही हैं, जोकि 9 मई को डिज़्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी। असल में हरीश व्यास निर्देशित ये फ़िल्म रोड ट्रीप की कहानी है, जिसमें एक होमोसेक्सुअल लड़का और लेस्बियन लड़की दिल्ली से हिमाचल प्रदेश रोड ट्रिप निकलते हैं। इस फिल्म में जरीन के साथ अंशुमान झा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई
मई के महीनें में ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों (May OTT release) में जिस फिल्म का सबसे अधिक फैंस को इंतजार है वो है, सलमान खान की फिल्म राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई। ये फिल्म थिएटर्स के साथ ही ज़ीप्लेक्स और ज़ी5 पर 13 मई को रिलीज होगी, लेकिन इसे देखने के लिए दर्शकों को अलग से पैसे खर्च करने होेंगे, क्योंकि ओटीटी पर ‘पे पर व्यू’ के आधार पर रिलीज हो रही है। गौरतलब है कि फिल्म राधे में सलमान खान के साथ दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे।
सिनेमा बंदी
इसके ठीक एक दिन बाद 14 मई को राज एंड डीके की फ़िल्म सिनेमा बंदी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। ये एक तरह से आर्ट फिल्म है, जो फिल्म मेकिंग के पैशने को हल्के-फुल्के अंदाज़ में दिखाती है।
वंडर वुमन 1984
वहीं 15 मई को हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म वंडर वुमन 1984 अमेजन प्राइम पर रिलीज हो रही है। दरअसल, ये फिल्म बीते साल थिएटर्स में रिलीज हुई थी, पर कोरोना के चलते इस फिल्म को उतने दर्शक नहीं मिल पाएं, ऐसे में ये फिल्म पर अब ओटीटी पर रिलीज की जा रही है।
सरदार का ग्रैंडसन
18 मई को अर्जुन कपूर की फिल्म ‘सरदार का ग्रैंडसन’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। गौरतलब है कि इस फिल्म में अर्जुन के साथ ही रकुल प्रीत, नीना गुप्ता, जॉन अब्राहम और अदिति राव हैदरी जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजर आएंगे।
तूफ़ान
मई के महीनें ओटीटी पर रिलीज होने वाली मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट (May OTT release) में फ़रहान अख़्तर की फ़िल्म तूफ़ान भी शामिल है, जो कि 21 मई को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। वैसे ये फिल्म पहले सिनेमाघरों में आने वाली थी, पर थिएटर बंद होने के चलते अब ये सीधे ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में फ़रहान एक स्ट्रीट बॉक्सर किरदार निभा रहे हैं।
आर्मी ऑफ दे डेड
21 मई को ही हॉलीवुड की साइंस फिक्शन फिल्म आर्मी ऑफ दे डेड रिलीज हो रही है। इस फिल्म का भारतीय दर्शकों को भी खास इंतजार है, क्योंकि इस फिल्म से बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी अपना हॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। गौरतलब है कि हॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर जैक स्नायडर की इस फिल्म में बटिस्टा, एला परनेल, ओमरी हार्डविक नजर आएंगी।