TVF Aspirants

TVF Aspirants के ‘संदीप भैया’ ने किया इमोशनल, फैंस ने मांगी UPSC क्लीयर होने की दुआएं

डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में अपने अलग तरह के कंटेट के लिए लोकप्रिय स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म टीवीएफ (tvf) इस बार यूपीएससी परिक्षा को केंद्र में रहकर बेहद रोचक सीरीज ‘एस्पिरेंट्स’ (TVF Aspirants) लेकर आया है। अब तक इस सीरीज के 4 एपिसोड यू-ट्यूब पर स्ट्रीम कर दिए गए है, जिसे फैंस का खूब प्यार मिल रहा है, खासकर UPSC की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को तो इसकी कहानी बिलकुल अपनी सी लग रही है। ऐसे में इस सीरीज के किरदार भी लोगों के दिलों में जगह बना चुके हैं। इस सीरीज का ऐसा ही एक खास किरदार है ‘संदीप भैया’ का, जिसने सभी का दिल जीत लिया है, आलम ये है कि फैंस उसके UPSC क्लीयर होने के लिए दुआएं तक कर रहे हैं।

यूपीएससी उम्मीदवारों का संघर्ष बयां करती है ‘एस्पिरेंट्स’

दरअसल, इस सीरीज TVF Aspirants में कहानी का केंद्र दिल्ली के राजेंद्र नगर को बनाया गया है, जोकि यूपीएससी उम्मीदवारों के लिए मक्का की तरह है। ये यूपी, बिहार समेत देश के कई राज्यों से आए नौजवान का गढ है, ये जगह सालों से साक्षी रहा है यूपीएससी उम्मीदवारों के जीवन और कठीन संर्घष का। ऐसे ही तीन दोस्तों की कहानी इस सीरीज़ में दिखाई गई है, जो एक ही सपना पाले यहां आते हैं। इनमें से एक तो राजेंद्र नगर से निकलकर अपने सपने को पूरा करने में कामयाब हो जाता है और बाकी दो दोस्त अभी भी राजेंद्र नगर की गलियों में घूम रहे हैं।

टीवीएफ सीरीज ‘एस्पिरेंट्स

लेकिन इन तीन किरदारों के अलावा सीरीज में एक और किरदार है जो फैंस के लिए असली हीरो बनकर उभरा है वो है ‘संदीप भैया’ का। असल में संदीप इन बाकी तीन मुख्य किरदारों के सीनियर बैच का यूपीएससी उम्मीदवार है, जो काफी समझदार है.. उसके पास सालों की तैयारी का अनुभव है तो यूपीएससी के लिए वाजिब जुनून भी।

TVF Aspirants Sandeep bhaiya

चूकी सीरीज का चौथा एपिसोड ऐसे मोड़ पर खत्म हुआ है जहां यूपीएससी सिविस सर्विसेज परीक्षा के प्रिलिम्स का रिजल्ट निकलने वाला है। ऐसे में ‘संदीप फैया’ का प्रिलिम्स क्लियर हुआ कि नहीं ये तो आने वाले एपिसोड में पता चल सकेगा पर, इंटरनेट पर इन दिनों संदीप के प्रिलिम्स क्लीयर होने के लिए दुआओं का दौर जरूर शुरू हो गया है।

आखिर कौन है TVF Aspirants के संदीप भैया

‘एस्पिरेंट्स’ में संदीप भैया का किरदार निभाया है सनी हिंदुजा ने, जोकि इससे पहले फिल्म शापित, मर्दानी 2, बृजमोहन अमर रहे, किल द रेपिस्ट, पिंकी ममसाब जैसे फिल्मों में काम कर चुके हैं। वहीं सनी हिंदुजा भौकाल, चाचा विधायक है हमारे सीजन 2, रसभरी और मुम भाई जैसी वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunny Hinduja (@hindujasunny)

बता दें कि सनी हिंदुजा इंजीनियर से अभिनेता बने हैं। उन्होंने बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस से इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद अभिनय के क्षेत्र में आने का मन बनाया। सनी ने छोटे-छोटे किरादारों के जरिए अभिनय के दुनियां में अपनी अलग पहचान बना ली है, जल्द ही वो ‘द फैमिली मैन 2’ में भी नजर आने वाले हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunny Hinduja (@hindujasunny)

वैसे फिलहाल तो सनी संदीप भैया के रूप में छाए हुए हैं और वो ‘एस्पिरेंट्स’ की सफलता का खूब आनंद ले रहे हैं। इस वक्त सनी के इंस्टाग्राम के बायो में भी उनका नाम संदीप भैया लिखा हुआ है। उम्मीद है की ‘एस्पिरेंट्स’ के अगले एपिसोड में फैंस के दुआएं असर लाती दिखेंगी और संदीप भैया का प्रिलिम्स क्लियर हो जाएगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunny Hinduja (@hindujasunny)

गौरतलब है कि TVF Aspirants सीरीज़ में सनी हिंदूजा के अलावा नवीन कस्तूरिया, शिवंकित सिंह परिहार, अभिलाष त्रिपाठी और नमिता दुबे जैसे कलाकारों ने भी अहम किरदार निभाए हैं, जबकि इसे अपूर्व सिंह करकी ने निर्देशित किया है।

ये भी पढ़ें-
OTT new release: ‘मुम्बई सागा’ से लेकर ‘रामप्रसाद की तेरहवीं’ तक, ओटीटी पर देखिए लेटेस्ट फिल्में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *