OTT new release

OTT new release: ‘मुम्बई सागा’ से लेकर ‘रामप्रसाद की तेरहवीं’ तक, ओटीटी पर देखिए लेटेस्ट फिल्में

कोरोना की दूसरी लहर के चलते देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से लचर हो चुकी है, खासकर सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री का रूतबा रखने वाले बॉलीवुड पर इसका बेहद विपरीत असर पड़ा है। सिनेमाघर बंद पड़े हैं और मौजूदा स्थिति को देखते हुए जल्द उनके खुलने के आसार भी नजर नहीं आ रहे है। ऐसे में इस मुश्किल घड़ी में मनोरंजन उद्योग के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म बड़ी राहत के रूप में सामने आए हैं। हाल के दिनों में कई सारी फिल्मों को थिएटर के बजाय ओटीटी पर रिलीज किए जाने की घोषणा हो चुकी है तो वहीं बीते दिनों थिएटर में रिलीज हुई जिन फिल्मों को कोरोनो के चलते दर्शक नहीं मिल सके थें, अब वो फिल्में भी ओटीटी पर पहुंच चुकी है। चलिए जानते हैं ओटीटी पर रिलीज हुई ऐसी ही कुछ नई फिल्मों (OTT new release) के बारे में।

मुम्बई सागा (Mumbai Saga)

OTT new release Mumabi Saga

इस लिस्ट में पहले नम्बर पर है अमेजन प्राइम पर 27 अप्रैल को रिलीज हुई जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म मुम्बई सागा (Mumbai Saga)। ये फिल्म बीते महीने सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जहां इसे कुछ खास दर्शक नहीं मिल सके। अब ये फिल्म अधिक से अधिक दर्शकों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए ओटीटी पर पहुंच चुकी है। ऐसे में भारत समेत 240 देशों में इस अमेजन प्राइम के मेम्बर्स अब इस फिल्म को स्ट्रीम कर सकते हैं।

रामप्रसाद की तेरहवीं (Ram prasad ki tehrvi)

OTT new release Ram prasad ki terhavi

सीमा पाहवा निर्देशित फ़िल्म रामप्रसाद की तेरहवीं भी 24 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो चुकी है। गौरतलब है कि ये फिल्म इस साल पहली जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जहां दर्शक तो उतने नहीं मिले पर फिल्म समीक्षकों की तारीफें काफी मिली। वहीं फिल्म पहले 31 मार्च को नेटफ्लिक्स  पर स्ट्रीम होने वाली थी, पर कुछ कारणों से ये रिलीज नहीं हो सकी । जिसके बाद अब इसे 24 अपैल को रिलीज किया गया है। अगर आप भी इस फिल्म को देखने की सोच रहे थें तो अब इसे नेटफ्लिक्स पर घर बैठे देख सकते हैं।

साइना (Saina)

OTT new release Saina

परिणीति चोपड़ा की बेहद चर्चित फिल्म ‘साइना’ भी अमेजन प्राइम वीडियो पर 23 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है। ऐसे में भारत समेत 240 देशों में अमेजन प्राइम वीडियो पर फैंस घर बैठे फिल्म ‘साइना’ को देख सकते हैं। गौरतलब है कि इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने भारत की मशहूर शटलर साइना नेहवाल का किरदार निभाया है। फिल्म में साइना के किरदार में बेहतरीन अभिनय के लिए परिणीति को काफी तारीफें भी मिली हैं।

वाइल्ड डॉग (Wild Dog)

Wild Dog

ओटीटी पर रिलीज हुई नई फिल्मों (OTT new release) में इन दिनों जिस फिल्म की सबसे अधिक चर्चा है वो है साउथ सुपरस्टार नागार्जुन की फिल्म वाइल्ड डॉग। 23 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म ने महज कुछ ही दिनों में कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। दरअसल, ये फिल्म 2 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, तभी इसे क्रीटिक्स का तो अच्छा रिस्पॉन्स मिला पर कोरोना के चलते ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी। ऐसे में फिल्म के मेकर्स ने इसे तमिल, मलयालम, तेलुगू, कन्नड़ और तेलुगू भाषा में नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया, जहां इसे कुछ ही दिन में मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

मलयालम फिल्म वन (One)Malayalam film One

27 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर मलयालम फिल्म वन भी रिलीज हुई है, जो काफी दिनों से सुर्खियो में है। दरअसल, ये पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म 26 मार्च को थियटर में रिलीज हुई थी, जिसके बाद अब इसे ओटीटी पर रिलीज किया गया है। इस फिल्म को क्रीटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, अगर आपको भी साउथ ड्रामा फिल्में पसंद हैं तो आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

तो ये हैं हाल के दिनों में ओटीटी पर रिलीज हुई कुछ नई फिल्में (OTT new release) अगर आप भी लॉकडाउन के चलते घर पर बैठे हैं तो इन फिल्मों का लुत्फ ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें-
नेटफ्लिक्स लेकर आया है मजेदार गेम शो Lava Ka Dhaava, देखिए ट्रेलर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *