Bell bottom

क्या अक्षय कुमार की ‘बेल बॉटम’ OTT पर होगी रिलीज, फिल्म मेकर्स ने बताई सच्चाई

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्मों के लिए फैंस के बीच एक अलग उत्साह देखने को मिलता है। अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘बेल बॉटम’ को लेकर भी कुछ ऐसा ही माहौल बना हुआ है, फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जैसा कि ये फिल्म 28 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, पर अब कोरोना की दूसरी लहर के चलते इसकी रिलीज मुश्किल लग रही है। ऐसे में इन दिनों बी-टाउन में ऐसी खबरें आ रही हैं कि अक्षय की ये फिल्म अब थिएटर्स की बजाय ओटीटी पर रिलीज की जाएगी।

दरअसल, फिल्म ‘लक्ष्मी’ के बाद अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेल बॉटम’ के भी ओटीटी पर रिलीज होने की खबरें आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘बेल बॉटम’ के लिए फिल्म के मेकर्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार के बीच डील पक्की हो चुकी है। हालांकि वहीं इस बारे में फिल्म की निर्माता पूजा एंटरटेनमेंट ने बयान जारी कर तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है। पूजा एंटरटेनमेंट का कहना है कि ‘हमारी आने वाली फिल्म ‘बेलबॉटम’ की रिलीज के मामले में मीडिया के कुछ वर्गों ने काफी कुछ छापा है, जिस वजह से अब हम इसपर विराम लगाना चाहते हैं.. इस फिल्म की रिलीज की घोषणा उचित समय पर कर दी जाएगी’।

स्पाई थ्रिलर फिल्म है बेल बॉटम

बता दें कि निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित फिल्म बेल बॉटम एक स्पाई थ्रिलर है, जिसमें अक्षय कुमार रॉ एजेंट की भूमिका में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि बेल बॉटम की कहानी सितंबर 1981 से लेकर अगस्त 1984 में हुई सीरियल हाइजैकिंग पर आधारित है, जिसने पूरे देश को हिला दिया था। गौरतलब है कि तभी इस हाइजैकिंग की जिम्मेदारी आतंकी संगठनों ने ली थी और छह में से ज्यादातर प्लेन को पाकिस्तान के शहर लाहौर में लैंड कराया गया था।

फिल्म ‘बेल बॉटम’ का एक टीजर कुछ महीने पहले रिलीज किया जा चुका है, जिसमें अक्षय कुमार तीन अलग-अलग अवतार में नजर आए थें। बता दें कि फिल्म ‘बेल बॉटम’ में अक्षय कुमार के अलावा हुमा कुरैशी, वाणी कपूर, लारा दत्ता और आदिल हुसैन जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें-
May OTT release: सलमान की ‘राधे’ समेत इस महीने ओटीटी पर रिलीज होंगी ये जबरदस्त फिल्में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *