नेटफ्लिक्स की किसी विदेशी सीरीज ने अगर भारत में सबसे अधिक लोकप्रियता पाई है तो वो है स्पेनिश क्राइम सीरीज ‘मनी हाइस्ट’ (Le Casa De Papel)। आलम ये है कि भारत में आम दर्शक से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक इस शो के दीवाने हैं। ऐसे में ‘मनी हाइस्ट’ के आखिरी और पांचवें सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इस फैंस की इस बेसब्री को फिलहाल इसके टीजर के साथ राहत मिल चुकी है। जी हां, आपको बता दें कि ‘मनी हाइस्ट’ के फाइनल सीजन के टीजर (Money Heist 5 Teaser) के साथ ही इसकी रिलीज डेट भी आई सामने आ गई है।
दरअसल, ‘मनी हाइस्ट’ का फाइनल सीजन दो भागों में रिलीज किया जाना है और इन दोनों भागों की रिलीज डेट की नेटफ्लिक्स की तरफ से औपचारिक घोषणा कर दी गई है। 24 मई को सोशल मीडिया पर मनी हाइस्ट’ के फाइनल सीजन का टीजर रिलीज करते हुए लिखा गया है, ‘मनी हाइस्ट का अंतिम भाग इस साल आ रहा है.. 3 सितम्बर को वॉल्यूम 1 और 3 दिसम्बर को वॉल्यूम 2 आएगा’। वैसे इस टीजर (Money Heist 5 Teaser) को देख इतना तो साफ हो गया है कि फाइनल सीजन पहले सीजन से कहीं अधिक विस्फोटक होने वाला है।
BELLA CHILLAO 😱 The final part of Money Heist arrives this year!
Volume 1: September 3 | Volume 2: December 3.
You can bank on it to be explosive 🔥#MoneyHeist5 @lacasadepapel pic.twitter.com/TjxsX7DL8y
— Netflix India (@NetflixIndia) May 24, 2021
गौरतलब है कि ‘मनी हाइस्ट’ एक स्पेनिश क्राइम सीरीज (Le Casa De Papel) है, जिसके चार सीजन नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुके हैं। कहानी की बात करें तो ये सीरीज दुनिया की सबसे बडी डकैती रॉयल मिंट ऑफ स्पेन की डैकेती पर बेस्ड है। मनी हाइस्ट का मास्टर माइंड है सर्जियो मार्किना, एकेए द प्रोफेसर, जो अपने मास्टर प्लान के साथ क्रिमिनल बैकग्राउंड के लोगों की टीम तैयार करता है। 6 महीने की ट्रेनिंग के बाद रॉयल मिंट में डैकेती की जाती है और फिर शुरू होता चोर-पुलिस का खेल जो पहले सीजन से लेकर चौथे सीजन तक जारी है।
फिलहाल ‘मनी हाइस्ट’ के 5वें सीजन में देखने वाली बात होगी कि प्रोफेसर अपने लोगों को बचा पाने में कामयाब हो पाता है नहीं?