मनी हाइस्ट

शर्ट के स्लोगन से मिला था ‘मनी हाइस्ट’ के कैरेक्टर का आइडिया, जानिए शो के बारे में इंटरेस्टिंग फैक्ट्स

नेटफ्लिक्स की स्पेनिश क्राइम सीरीज ‘मनी हाइस्ट’ ने ओटीटी की दुनिया में लोकप्रियता के नए आयाम स्थापित किए हैं, पर क्या आप जानते हैं कि शुरूआत में ये सीरीज अपने ही देश में बुरी तरह से फ्लॉप हो गया था। जी हां, ‘मनी हाइस्ट’ के टाइटल और कैरेक्टर्स से लेकर सुपरहिट होने की कहानी तक, इसी सीरीज के बारे में जानने के लिए ऐसी कई सारी रोचक बातें हैं। इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं ‘मनी हाइस्ट’ के कुछ ऐसे ही इंटरेस्टिंग फैक्ट्स.. तो चलिए जानते हैं आपके पसंदीदा शो की पूरी कहानी।

फ्लॉप टीवी शो से बना सुपरहिट वेब सीरीज ‘मनी हाइस्ट’

Money heist

दरअसल, मनी हाइस्ट पहली बार मई 2017 में स्पेनिश टीवी चैनल एंटेना 3 पर ‘ला कासा डी पैपेल’ (La Casa de Papel) नाम से प्रसारित किया गया था। जहां शुरुआत में तो इसे पसंद किया गया और पहले एपिसोड को 4.5 मिलियन दर्शकों ने देखा भी। लेकिन धीरे-धीरे इस शो ने लोकप्रियता खो दी, ऐसे में शो के मेकर्स ने इसे बंद करने का फैसला किया। इसके बाद साल 2019 में नेटफ्लिक्स ने इस शो को मनी हाइस्ट का नाम दें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसका डिजिटल प्रीमियर किया और फिर बिना किसी प्रचार प्रसार के स्ट्रीम हुए इस शो ने इतिहास रच दिया, जिसे आज पूरी दुनिया देख रही है।

शर्ट के स्लोगन से मिला कैरेक्टर्स के नाम का आइडिया

Tokyo in Money heist

मनी हाइस्ट’ के सभी लोकप्रिय कैरेक्टर्स का नाम अलग-अलग देशों के बड़े शहरों के नाम पर रखा गया है और बता दें कि कैरेक्टर्स के ऐसे नाम रखने की भी अपनी कहानी है। शो के निर्देशक और निर्माता जीसस कॉलमेनर ने एक इंटरव्यू में इसका किस्सा शेयर किया था। असल में एक दिन ‘मनी हाइस्ट’ के निर्माता एलेक्स पिना सेट पर एक शर्ट पहनकर आए, जिस पर “टोक्यो” शब्द छपा हुआ था। वहीं से कोलमेनर को “टोक्यो” के रूप में अपनी शो का पहला कैरेक्टर मिला और फिर इसके 15 मिनट के अंदर मास्को, डेनवर, बर्लिन जैसे अन्य शहर के नाम के साथ शो के बाकी कैरेक्टर्स के नाम भी चुन लिए गए ।

मुखौटे के जरिए प्रसिद्ध चित्रकार को दी गई श्रद्धांजलि

Dali mask

गौरतलब है कि ये सीरीज दुनिया की सबसे बडी डकैती रॉयल मिंट ऑफ स्पेन की डैकेती पर बेस्ड है, जिसमें 6 महीने की ट्रेनिंग के बाद रॉयल मिंट में डैकेती की जाती है। इस चोर-पुलिस के खेल में चोरों ने पुलिस से बचने के लिए एक खास तरह के मुखौटे का इस्तेमाल किया है, जोकि फिलहाल काफी डाली मास्क के रूप में पापुलर भी हो चुका है। लेकिन क्या आपको पता है असल में इस मुखौटे का इस्तेमाल स्पेन के चित्रकार को श्रद्धांजलि देने लिए किया गया था। दरअसल, साल्वाडोर डाली एक प्रसिद्ध स्पेनिश कलाकार थे, जो अतियथार्थवादी चित्रों और अपने आधुनिक पूंजीवादी विचारों के लिए प्रसिद्ध थे। शो में उनके चेहरे से मिलता जुला ये मुखौटा उन्हें एक तरह से दी गई श्रद्धांजलि ही थी।

एक साथ 6 देशों में ‘मनी हाइस्ट’ ने रचा इतिहास

Money Heist 5

नेटफ्लिक्स के जरिए स्पेन में बने शो ‘मनी हाइस्ट’ ने दुनिया भर में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है। आलम ये है कि मनी हाइस्ट के नाम छह देशों में नेटफ्लिक्स पर सबसे अधिक देखा जाने वाले शो का रिकॉर्ड कायम हो चुका है। ये देश हैं फ्रांस, इटली, चिली, पुर्तगाल, ब्राजील और अर्जेंटीना। इसके अलावा सार्वभौमिक रूप से ये शो 2019 में नेटफ्लिक्स का सबसे अधिक देखा जाने वाला शो भी है, जिसे IMDb पर 8.5 की रेटिंग मिली है।

मनी हाइस्ट

फिलहाल ‘मनी हाइस्ट’ के आखिरी और पांचवें सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इस फैंस की इस बेसब्री को फिलहाल इसके टीजर के साथ राहत मिल चुकी है। दरअसल, 24 मई को ‘मनी हाइस्ट’ के फाइनल सीजन के टीजर के साथ ही इसकी रिलीज डेट भी आई सामने आ गई है। बता दें कि ‘मनी हाइस्ट’ का फाइनल सीजन दो भागों में रिलीज किया जाना है, जिसमें पहला भाग 3 सितम्बर को और दूसरा 3 दिसम्बर को रिलीज होगा।

ये भी पढ़ें-
Money Heist 5 Teaser: फैंस का इंतजार खत्म, ‘मनी हाइस्ट’ के फाइनल सीजन का टीजर हुआ रिलीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *