बॉलीवुड अभिनेता नवीन कस्तुरिया इन दिनों TVF की नई सीरीज एस्पिरेंट्स’ (Aspirants) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस सीरीज में आईएएस ऑफिसर अभिलाष शर्मा की भूमिका में नवीन काफी जंचे हैं। वहीं अभी फैंस के दिलो-दिमाग से एस्पिरेंट्स’ के कलेक्टर साहब का जादू उतरा नहीं है कि एक बार फिर नवीन, दर्शकों को चौकाने के लिए तैयार है। दरअसल, बहुत जल्द नवीन कस्तुरिया एमएक्स प्लेयर की नई वेब सीरीज ‘रनअवे लुगाई’ में बिलकुल अलग भमिका में आने वाले है। इस सीरीज का ट्रेलर (Runaway Lugaai Trailer) रिलीज हो चुका है, जोकि काफी रोचक लग रहा है।
असल में बेहद बोल्ड तरह के कंटेंट के लिए जाने जाने वाले ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर, फैंस के लिए बेहद रोमांचक सीरीज ‘रनअवे लुगाई’ लेकर आया है। बता दें कि ये सीरीज इसी महीने 18 मई को रिलीज हो रही है, जिसमें नवीन कस्तूरिया के साथ ही संजय मिश्रा, रवि किशन, आर्या बब्बर और रूही सिंह जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएगें। वहीं इस सीरीज का निर्देशन किया है फिल्म ‘अनारकली आरावाली’ और ‘शी’ जैसी वेब सीरीज के निर्देशन से सुर्खियां बटोर चुके अविनाश दास गुप्ता ने।
कहानी की बात करें तो विधायक नरेंद्र सिन्हा (संजय मिश्रा) की एकमात्र संतान रजनीकांत सिन्हा ऊर्फ रजनी (नवीन कस्तुरिया) स्वभाव से बेहद सीधा और भोला है। उसकी लाइफ में टर्निंग प्वॉइंट तब आता है जब उसकी शादी काफी बिंदास मिजाज वाली खूबसूरत लड़की बुलबुल (रूही सिंह) से हो जाती है। पर रजनी की ये खुशी लंबे समय तक टिक नहीं पाती क्योंकि एक दिन बिना किसी को बताए बुलबुल फरार हो जाती है। चूंकि मामला राजनीतिक परिवार का है इसलिए पुलिस से लेकर मीडिया तक बात पहुंच जाती है। अब बुलबल क्यों भागती है और रजनी आखिरकार अपनी दुल्हन को मिल पाती है या नहीं ये तो सीरीज के रिलीज के बाद ही पता चल पाएगा। फिलहाल आप यहां इसका ट्रेलर Runaway Lugaai Trailer देखिए…
बात करें नवीन कस्तुरिया की तो नवीन ने दिबाकर बनर्जी की ‘लव सेक्स और धोखा’ और ‘जश्न’ जैसी फिल्मों से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘सुलेमानी कीड़ा’ में नवीन मुख्य किरदार के रूप में नजर आए, तो शंघाई, लवशुदा, होप और हम जैसी फिल्मों में नवीन को अभिनेता के रूप में पहचान मिली।
वैसे लोकप्रियता का असली स्वाद तो नवीन ने टीवीएफ पिचर्स, मेन्स वर्ल्ड, थिंकिस्तान जैसी वेब सीरीज से चखा है। खासकर टीवीएफ की हालिया रिलीज वेब सीरीज ‘एस्पिरेंट्स’ में उनके काम को खासा सराहा जा रहा है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज ‘रनअवे लुगाई’ में नवीन का किरदार दर्शकों को कितना पसंद आता है।