Samantar 2 teaser

Samantar 2 teaser: दो काल, दो व्यक्ति और एक रहस्य… दिलचस्प रोमांच के साथ लौटा समानांतर 2

क्या होगा यदि दो व्यक्तियों की नियति एक ही हो, एक ही जैसी हथेली की रेखाएं हो?.. इसी रहस्य और रोमांच के साथ बीते साल रिलीज हुई एमएक्स प्लेयर की सुपरनेचुरल थ्रिलर सीरीज ‘समानांतर’ ने दर्शकों को खूब लुभाया था। अब एक बार फिर दिलचस्प रोमांच के साथ इस सीरीज का दूसरा सीजन समानांतर सीजन 2 लौट रहा है। जी हां, बता दें कि एमएक्स प्लेयर पर समानांतर सीजन 2 बहुत जल्द ही दस्तक देने वाला है। इससे पहले 17 जून को इसका टीजर (Samantar 2 teaser) सामने आया है, जोकि काफी रोमाचंक लग रहा है।

samantar season 2गौरतलब है कि वेब सीरीज समानांतर के जरिए मराठी अभिनेता स्वप्निल जोशी ने अपना डिजिटल डेब्य किया था। पहले सीजन में नितीश भारद्वाज के साथ स्वप्निल की जोड़ी काफी सराही गई थी, जैसा कि दोनों अभिनेताओं को टीवी पर श्री कृष्ण के रूप में दर्शकों का बेहद स्नेह और प्यार मिला है.. ऐसे में दोनों के शानदार अभिनय से सजी इस सीरीज को भी दर्शकों के साथ ही समीक्षकों की सराहना मिली थी। वहीं सीजन 2 के टीजर (Samantar 2 teaser) में भी सीरीज के दोनो लीड एक्टर स्वप्निल जोशी और नितीश भारद्वाज पूरे रंग में रंगें नजर आ रहे हैं। यहां देखिए समानांतर सीजन 2 का टीजर (Samantar 2 teaser)…

इस टीजर के साथ एमएक्स प्लेयर ने इस बात का खुलासा किया है कि समानांतर सीजन 2 का ट्रेलर इस महीने 21 जून को रिलीज किया जाना है। कहानी की बात करें तो समानांतर कुमार महाजन नाम के एक युवक की कहानी है, जोकि जीवन के उतार चढ़ाव से गुजर रहा है। ऐसे में जब वो अपनी समस्याओं के हल के लिए एक स्वामी के पास जाता है तो वहां उसे पता चलता है कि एक व्यक्ति ठीक उसके जैसी भाग्य रेखाएं लिए हुए है और जो लाइफ कुमार अभी जीवन रहा है वो चक्रपाणि पहले ही जी चुका है।

ऐसे में कुमार, सुदर्शन चक्रपाणि को खोजने के लिए निकल पड़ता है। अब कुमार, चक्रपाणि से मिलने के बाद अपने वर्तमान और भाग्य को बदल पाएगा कि नहीं यही इस सीरीज का रोमांच हैं। सीजन 2 से फैंस की अपेक्षाएं काफी बढ़ चुकी हैं.. देखने वाली बात होगी कि समानांतर सीजन 2 दर्शकों की अपेक्षाओं पर कितना ख़रा उतरता है।

ये भी पढ़ें-
जनता लगाएगी नेता को चूना! जिमी शेरगिल स्टारर नेटफ्लिक्स सीरीज ‘चूना’ करेगी बड़ा धमाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *