विदेशी फिल्मों और सीरीज के हिंदी रीमेक आजकल प्रचलन में हैं.. इस कड़ी में अब बहुचर्चित हंगेरियन फिल्म ‘फॉक्स-फेयरी’ का भारतीय रूपांतरण फिल्म ‘आफत-ए-इश्क’ ज़ी5 पर जल्द रिलीज होने जा रही है। नेहा शर्मा स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर (Aafat-e-Ishq Trailer) सोमवार को सामने आया है।
गौरतलब है कि साल 2015 में रिलीज हुई हंगेरियन फिल्म फॉक्स-फेयरी’ ने काफी सुर्खिया बटोरी हैं। ऐसे में अब बॉलीवुड इस फिल्म का आधिकारिक हिंदी रीमेक ‘आफत-ए-इश्क’ लेकर आया है, जिसे डायरेक्ट किया है इंद्रजीत नट्टोजी ने। फिल्म ‘आफत-ए-इश्क’ में नेहा शर्मा के साथ दीपक डोबरियाल, गौतम रोडे, अमित सियाल, नमित दास और इला अरुण जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
बात करें फिल्म की कहानी की तो ये लल्लो नाम की एक लड़की (नेहा शर्मा) की कहानी है, जो प्यार की तलाश में है पर एक अभिशाप के चलते सिलसिलेवार ढंग से हो रही मौतों के बाद संदिग्ध बन जाती है। देखा जाए तो ये फिल्म रहस्य के साथ ही हॉरर कॉमेडी का तड़का लिए है। ट्रेलर में भी फिल्म की कहानी की काफी कुछ झलक मिलती है। यहां देखिए ‘आफत-ए-इश्क’ का ट्रेलर (Aafat-e-Ishq Trailer)…
वहीं बात करें नेहा शर्मा की तो वो इससे पहले वूट सिलेक्ट पर रिलीज हुई वेब सीरीज़ इलीगल में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा नेहा अजय देवगन स्टारर फिल्म तानाजी- द अनसंग वॉरियर में भी मुख्य भूमिका में नजर आई थी। फिल्म ‘आफत-ए-इश्क’ के बारे में नेहा शर्मा का कहना है कि फिल्म में उनके द्वारा निभाया गया लल्लो का किरदार उनके बाकी किरदारों से काफी अलग है, जिसके लिए उन्होने काफी मेहनत की है। ऐसे में उन्हें उम्मीद है फिल्म को दर्शकों का प्यार जरूर मिलेगा।
फिल्म का ट्रेलर काफी मेजदार है, ऐसे में इसे देख कह सकते हैं कि ये एक बेहतरीन डार्क कॉमेडी फिल्म साबित हो सकती है।बता दें कि फिल्म ‘आफत-ए-इश्क’ इसी महीने ज़ी5 पर 29 अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही है।